Gwalior Fake Collector: अजब ग़ज़ब: ग्वालियर में नकली कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर स्टेनो से कहा ‘मुझे चेम्बर दिखाओं ज्वाइन करना है’ मुझे राष्ट्रपति भवन से सीधा नियुक्त किया गया है

Gwalior Fake Collector: अजब ग़ज़ब: ग्वालियर में नकली कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर स्टेनो से कहा ‘मुझे चेम्बर दिखाओं ज्वाइन करना है’ मुझे राष्ट्रपति भवन से सीधा नियुक्त किया गया है

मध्यप्रदेश: Gwalior Fake Collector- मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है, यहाँ एक युवक अपनी स्कूटर से सूटबूट लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचा और वहाँ मौजूद स्टेनो को बताया कि “वह यहाँ कलेक्टर के पद ज्वाइनिंग लेने आया है, आप मेरा चैंबर दिखाओ मुझे जॉइन करना है। युवक ने बताया कि वह वर्ष-2020 बैच का अधिकारी है, और उसकी नियुक्ति राष्ट्रपति ने की है।Gwalior Fake Collector

इस युवक ने अपना नाम एम. शाक्य बताया और जिसे सुनते ही स्टेनो के भी होश उड़ गये लेकिन मामले को समझते हुए स्टेनो ने युवक को अपनी बातचीत में उलझाते हुए चुपके से पुलिस को मौक़े पर बुला लिया। युवक की इस बात पर स्टेनो को उस वक़्त बड़ी हैरानी हुई जब उसने बताया कि उसकी सीधी नियुक्ति राष्ट्रपति के कार्यालय से हुई है। क्योंकि आज तक तो किसी भी कलेक्टर की इस प्रकार की ज्वाइनिंग नहीं हुई है। (Gwalior Fake Collector)

इस बीच पुलिस के पहुँचने तक युवक का बड़ा आतिथ्य सत्कार किया गया और बातचीत में उलझाया फ़िर पुलिस के आने के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया था। फ़िलहाल पुलिस इस युवक को अपने साथ ले गयी है और उससे पूछताछ कर रही है। इस बात की भनक लगने के बाद कलेक्टोरेट के अन्य कर्मचारी भी कलेक्टर ऑफिस के सामने एकत्रित हो गये। (Gwalior Fake Collector)Gwalior Fake Collector

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार युवक ग्वालियर के आनन्द नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कलेक्टर कार्यालय के हवाले से बताया जा रहा है कि इस युवक का आपराधिक उद्देश्य नहीं था, बल्कि वह किसी व्यक्तिगत भ्रम का शिकार हो गया था। (Gwalior Fake Collector)

यह भी पढ़ें- पहले यूट्यूब पर देखा ATM काटने का तरीक़ा फ़िर Flipkart से मंगवाये गैस कटर, रेगुलेटर इत्यादि सामानChhattisgarh Crime News

Author: Farhad Pundir(Farmat)