IMG 20220604 114033
Gyanavapi issue: ज्ञानवापी में पूजा की घोषणा करने वाले अविमुक्तेश्वरानन्द को पुलिस ने किया नज़रबन्द

वाराणसी: Gyanavapi issue-
4 जून को ज्ञानवापी परिसर में पूजा अर्चना करने की घोषणा करने वाले शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानन्द को पुलिस ने उनके ही मठ में नज़रबन्द कर दिया गया है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तथाकथित शिवलिंग की पूजा अर्चना करने की घोषणा के बीच स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द के मठ के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि उन्हें बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोका जाये। (Gyanavapi issue)

दरअसल अविमुक्तेश्वरानन्द ने 1 जून को घोषणा की थी कि वह ज्ञानवापी परिसर में 71 लोगों के साथ पहुँचेंगे और पूजा, अर्चना करेंगे। इस घोषणा किबजानकारी के बाद वाराणसी पुलिस ने अविमुक्तेश्वरानन्द को ज्ञानवापी जाने की अनुमति नहीं दी गई। (Gyanavapi issue)

ज्ञानवापी में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने 4 जून को शिवलिंग पूजन करने का किया ऐलान,जबकि कोर्ट ने अभी तय भी नहीं किया कि यह केस सुनवाई के लायक है या नहीं

वहीं अविमुक्तेश्वरानन्दबल की इस घोषणा को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार सवेरे वाराणसी पुलिस सोनारपुरा क्षेत्र में स्थित अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के विद्यामठ के गेट पर तैनात कर दी गई है। जबकि अभी यह मामला अभी वाराणसी कोर्ट में विचाराधीन है। (Gyanavapi issue)
यह भी पढ़ें- भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोप, अमेरिका को लिया आड़े हाथ, कहा ‘चीन पर चुप्पी साधकर हमें यूक्रेन पर ज्ञान न दें’

S jaishankar in Slovakia: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोप, अमेरिका को लिया आड़े हाथ, कहा ‘चीन पर चुप्पी साधकर हमें यूक्रेन पर ज्ञान न दें’