Gyanvapi Case Carbon Dating
Posted in: UP News

Gyanvapi Case Carbon Dating: ज्ञानवापी केस में कथित शिवलिंग अथवा फ़व्वारा की कार्बन डेटिंग की जाँच की माँग वाली याचिका हुई ख़ारिज़

Gyanvapi Case Carbon Dating: ज्ञानवापी केस में कथित शिवलिंग अथवा फ़व्वारा की कार्बन डेटिंग की जाँच की माँग वाली याचिका हुई ख़ारिज़

 

वाराणसी: Gyanvapi Case Carbon Dating- ज्ञानवापी मस्जिद के वज़ूख़ाने में मिले फ़व्वारा अथवा कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की माँग की याचिका पर आज (शुक्रवार) को वाराणसी ज़िला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवायी हुई, जिसमें कार्बन डेटिंग की माँग वाली याचिका को ख़ारिज़ कर दिया है।Gyanvapi Case Carbon Dating

आज की इस सुनवायी के दौरान अदालत में हिन्दू व मुस्लिम दोनों ही पक्ष से जुड़े पक्षकारों, पैरोकारों व अधिवक्ताओं की उपातिथि में यह निर्णय सुनाया गया। इस प्रकार अब इस मामले में कार्बन डेटिंग नहीं होगी। बता दें कि आज की सुनवायी में दोनों ही पक्षों के कुल 62 लोगों को अदालत में प्रवेश की अनुमति मिली थी। (Gyanvapi Case Carbon Dating)

विदित हो कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मन्दिर में नित्य दर्शन और पूजा करने को लेकर एक अदालत में एक याचिका दायर की थी। जिस में अदालत की ओर से कमीशन सर्वे नियुक्त किया गया था। उस समय कमीशन सर्वे के दौरान मस्जिद के वज़ूखाने में एक ऐसी आकृति मिली थी जिसे हिन्दूओं ने शिवलिंग बताया जबकि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने इसे पुराने ज़माने का एक फ़व्वारा बताया था। (Gyanvapi Case Carbon Dating)
यह भी पढ़ें- 4 महीने पूर्व भजपा में शामिल हुए कांगड़ा की देहरा सीट से विधायक होशियार सिंह ने रोते हुए कहा कि ‘मुझे ED के नाम से डराया जा रहा है’Hoshiyar Singh Dehra Viral Video

Back to Top