Habiba And Roshan Love Story: लो जी एक और सीमा सरहद पार कर 2200 किलोमीटर दूर पहुँची राजस्थान, शादीशुदा रोशन की पत्नी से बोली ‘ हम तीनों साथ रह लेंगे’
रावला (राजस्थान): Habiba And Roshan Love Story- पाकिस्तान से आयी सीमा व सचिन की लव स्टोरी के बाद अचानक एक के बाद एक अन्तर्राष्ट्रीय प्रेम कहानियां सामने आने लगी हैं। पहले सीमा भारत आयी, फ़िर भारत से अंजू पाकिस्तान गयी, इसके बाद श्रीलंका से युवती भारत आती है…
फ़िर नेपाल से एक युवती भारत आयी इसके बाद बांग्लादेश से एक महिला प्रेम प्रसंग में नोएडा आयी अब एक बार फ़िर बांग्लादेश से हबीबा नाम की युवती सरहद पार कर ऑनलाइन प्रेम प्रसंग के चलते 2200 किलोमीटर का सफ़र करके राजस्थान के बॉर्डर एरिया रावला के एक गाँव में अपने प्रेमी रोशन के पास पहुँची है। (Habiba And Roshan Love Story)
हाल ही में भारत आयी युवती हबीबा टूरिस्ट वीज़ा पर पड़ोसी देश बांग्लादेश से 2200 किलोमीटर दूर का सफ़र तय करके राजस्थान के रावला पहुँची है। जैसे ही राजस्थान पुलिस को बांग्लादेशी युवती की रावला आने की भनक लगी तो पुलिस में हड़कम्प सा मच गया और पुलिस महिला को थाने ले आयी और उससे पूछताछ की। (Habiba And Roshan Love Story)
राजस्थान की रावला पुलिस के अनुसार यहाँ एक गाँव निवासी रोशन नाम के युवक से मिलने के लिये बांग्लादेश की राजधानी ढाका से हबीबा नाम की एक एक युवती आयी है। इन दोनों की दोस्ती लगभग 6 माह पूर्व वॉयस चैट ऐप के माध्यम से हुई थी। रोशन हबीबा को 3 सितम्बर की शाम बीकानेर से अपने गाँव लेकर आया। (Habiba And Roshan Love Story)
बांग्लादेश की युवती हबीबा कोलकाता दे दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुँची। जिस रोशन के पास हबीबा बांग्लादेश से यहाँ पहुँची है वह रोशन युवक शादीशुदा है, और मात्र चौथी कक्षा तक पढ़ा है, वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है। रोशन की शादी 2 वर्ष पूर्व ही सोमाबाई से हुई थी। (Habiba And Roshan Love Story)
रोशन और सोमाबाई का एक 7 महीने का बेटा भी है। इस संबंध में रोशन की माँ कृष्णा ने बताया कि “हबीबा के पास टूरिस्ट वीज़ा है और वह अब अपने देश नहीं जाना चाहती है, वह अब भारत में ही रहना चाहती है। क्यूँकि बांग्लादेश से भारत आने के चलते उसके परिवार की काफ़ी बदनामी हो चुकी है, इसलिये वह अपने देश नहीं लौटना चाहती है।” (Habiba And Roshan Love Story)
बताया जा रहा है कि जिस समय रोशन हबीबा को लेकर घर आया था तब उसकी पत्नी बाहर गयी हुई थी। हबीबा ने रोशन की पत्नी से फ़ोन पर बात करते हुए कहा कि वह किसी ग़लत इरादे से भारत नहीं आयी है। जबकि रोशन की पत्नी ने हबीबा को अपने देश लौट जाने के लिये कहा। (Habiba And Roshan Love Story)
लेकिन हबीबा ने कहा कि ‘वह अब बांग्लादेश नहीं जाना चाहती, इसलिये हम तीनों साथ रहेंगे।” मीडिया रिपोर्ट्स में रावला थाना प्रभारी रमेश कुमार के हवाले से बताया जा रहा है कि महिला के पास टूरिस्ट वीज़ा 2000 मूल्य की बांग्लादेशी मुद्रा मिली है….
युवती और लड़के से पूछताछ की जा रही है, और उच्च अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया गया है। उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही इस मामले पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।” (Habiba And Roshan Love Story)
…..समाचार स्रोत: news24online.com
ये भी पढ़ें- बहु द्वारा सास को ‘यार मम्मी-यार मम्मी’ बोलने का विवाद पहुँचा थाने, बहू ने कहा यार कहना छोड़ दूँगी लेकिन गुटखा नहीं