Hacker hacked 772 webcams: अजब-ग़ज़ब: एक हैकर ने औरतों की गुप्त वीडियोज़ देखने के लिये दुनियाभर के 772 कैमरों को किया हैक, 60 वर्षीय व्यक्ति के पास से 80 हज़ार फ़ोटोज़,वीडियोज़ हुए बरामद
Hacker hacked 772 webcams: अजब-ग़ज़ब: एक हैकर ने औरतों की गुप्त वीडियोज़ देखने के लिये दुनियाभर के 772 कैमरों को किया हैक, 60 वर्षीय व्यक्ति के पास से 80 हज़ार फ़ोटोज़,वीडियोज़ हुए बरामद
Hacker hacked 772 webcams– माना कि आधुनिक तकनीक ने लोगों की ज़िन्दगी को बहुत सरल बना दिया है, जिस चीज़ का जितना बड़ा फ़ायदा होता है उतना ही बड़ा नुकसान होता है। बात करें डिजिटल टेक्नोलॉजी की तो आज मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप और सर्विलांस कैमरों तो इन डिजिटल डिवाइस ने लोगों की ज़िन्दगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है।
लेकिन जाने अनजाने में एक तो लोग खुद ही अपने फ़ोन और लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाली ऐप्स और सॉफ्टवेयर को अपनी निजी जानकारियों को इस्तेमाल करने की अनुमति देकर अपनी हर गतिविधि पर नज़र की छूट दे देते हैं। दूसरी तरफ़ यह दुनिया ऐसे हैकर्स से भी भरी पड़ी है जो इंटरनेट से जुड़ी हर डिवाइस को आसानी से हैक करके कुछ भी छेड़छाड़ और इस्तेमाल कर लेते हैं। (Hacker hacked 772 webcams)
ऐसा ही एक मामला सामने आया है ब्रिटेन से जिसे सुनकर आपके भी पैरों तले से ज़मीन सरकती है। यहाँ एक 60 वर्षीय रोमांटिक व्यक्ति ने महिलाओं के कपड़े बदलने, और रति क्रिया करने जैसी गतिविधियों को देखने के लिये दुनियाभर के 772 कैमरों को ही हैक कर लिया। (Hacker hacked 772 webcams)
3 बच्चों के पिता और 60 वर्षीय क्रिस्टोफर टेलर नाम के व्यक्ति ने स्वयं स्वीकार किया है कि उसने महिलाओं के कपड़े उतारने व यौन सम्बन्ध बनाने की गतिविधियों को देखने के लिए दुनियाभर में कई सौ वेबकैम हैक किये। इसके पास से महिलाओं के निजी और गुप्त पलों के 80 हज़ार फ़ोटोज़ और वीडियोज़ बरामद किये हैं। (Hacker hacked 772 webcams)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस व्यक्ति ने 39 अलग-अलग देशों के 772 वेबकैम हैक किये हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार यह मामला वर्ष-2016 का है। लेकिन FBI ने अभी हाल ही में बोल्ट क्राउन कोर्ट में क्रिस्टोफर नाम के व्यक्ति के आरोपों की एक सूची पेश की। बता दें कि क्रिस्टोफर एक हैकर है और उसने विश्वभर के सैकड़ों वेबकैम को ‘कैमी मालवेयर’ से हैक कर लिया। (Hacker hacked 772 webcams)
क्योंकि वेबकेम के अलावा लोगों के फ़ोन और लैपटॉप में कैमरे लगे होते हैं। इन्ही कैमरों को हैक करके हैकर क्रिस्टोफर टेलर ने दुनियाभर की महिलाओं के निजी पलों को रिकॉर्ड किया है। इन वीडियोज़ में महिलाओं को अपने पतियों और पार्टनर्स के साथ इंटिमेट होने से लेकर कपड़े बदलने तक के वीडियोज़ और फ़ोटोज़ बरामद हुए हैं। (Hacker hacked 772 webcams)
क्रिस्टोफर टेलर लोगों को कुछ अश्लील साइट्स के लिंक भेजकर अपना शिकार बनाता था। जैसे ही यूज़र्स उस मालवेयर भरे लिंक को क्लिक करता था तो लोगों की डिवाइस आरोपी क्रिस्टोफर टेलर के कंप्यूटर से कनेक्ट होकर सारी फ़ोटोज़ और वीडियोज़ कम्प्यूटर में पहुँच जाती थी।
यह भी पढ़ें- बड़ी ख़बर यमन से, जहाँ राजधानी साना में एक चैरिटी प्रोग्राम में मची भगदड़ में 79 लोगों की मौत और 110 लोग घायल