Haji Iqbal-ED Proceeding: पूर्व एमएलसी हाजी इक़बाल पर ED की लखनऊ से आयी टीम की बड़ी कार्यवाही, 200 करोड़ की सम्पत्ति की सीज
देहरादून : Haji Iqbal-ED Proceeding-
बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इक़बालउर्फ़ बाल्ला पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) का शिकंजा कसता जा रहा है। लखनऊ से आयी ED की टीम ने हाजी इक़बाल की देहरादून के मसूरी डायवर्जन पर स्थित भूमि को सीज़ करते हुए चेतावनी का बोर्ड लगाया है। इस भूमि की अनुमानित क़ीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि मनी लॉड्रिंग मामले में लखनऊ की टीम ने कल (मंगलवार) को मिर्ज़ापुर पोल सहारनपुर निवासी निवासी हाजी इक़बाल उर्फ़ बाल्ला की कथित अवैध रूप से ख़रीदी करोड़ों की सम्पत्ति को सीज़ किया है। यह सम्पत्ति देहरादून के राजपुर रोड मसूरी डाइवर्जन के समीप बगराल गाँव के मुख्य मार्ग पर स्थित है। (Haji Iqbal-ED Proceeding)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस समय हाजी इक़बाल उर्फ बाल्ला पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसा हुआ है, और वे फ़िलहाल फ़रार चल रहे हैं। सहारनपुर में हाजी इक़बाल उर्फ़ बाल्ला पर विभिन्न गम्भीर धाराओं में दर्ज़नों मुक़दमें दर्ज हैं, और उन पर 25 हज़ार रुपये का भी ईनाम भी घोषित किया हुआ है। (Haji Iqbal-ED Proceeding)
हालांकि कुछ दिन पूर्व हाजी इक़बाल ने अपनी गिरफ़्तारी से बचने के लिये हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें अदालत से भी कोई राहत नहीं मिल पायी और उल्टा उनके विरुद्ध ग़ैर ज़मानती वारंट जारी कर दिया।
बता दें कि हाजी इक़बाल उर्फ़ बाल्ला के विरुद्ध पहले ही से केन्द्र की ED, CBI और इनकम टैक्स जैसी विभिन्न केन्द्रीय एजेंसियां जाँच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- टीवी एंकरों की हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने टीवी चैनलों को लगायी फ़टकार, कहा सरकार मूकदर्शक क्यों?