Haji Iqbal’s Property Attached: खनन कारोबारी हाजी इक़बाल उर्फ़ बाल्ला की 203 करोड़ रुपये की सम्पत्ति ज़ब्त
Haji Iqbal’s Property Attached: खनन कारोबारी हाजी इक़बाल उर्फ़ बाल्ला की 203 करोड़ रुपये की सम्पत्ति ज़ब्त
बेहट, सहारनपुर: Haji Iqbal’s Property Attached- सहारनपुर के मिर्ज़ापुर पोल निवासी खनन कारोबारी और पूर्व एमएलसी हाजी इक़बाल की आज (बुधवार को) सहारनपुर पुलिस प्रशासन ने अवैध तरीक़े से अर्जित की गयी लगभग 203 करोड़ रुपये की 151 सम्पत्तियों को ज़ब्त करते हुए उन पर सरकारी बोर्ड लगवा दिये गये हैं।
इस संबंध में सहारनपुर के एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि “बुधवार को पुलिस प्रशासन ने गैंगेस्टर14-(1) एक्ट के अन्तर्गत खनन क़ा रोबारी हाजी इक़बाल की अवैध तरीक़े से अर्जित की गयी लगभग 203 करोड़ रुपये की सम्पत्तियां ज़ब्त की गयी है। जिस में हाजी इक़बाल की कोठी सहित कुल 150 अन्य सम्पत्तियां शामिल है। इन सभी सम्पत्तियों पर सरकारी बोर्ड लगवाये जाने की प्रक्रिया चल रही है।”
बता दें कि इस वर्ष मई महीने में भी पुलिस प्रशासन ने खनन कारोबारी हाजी इक़बाल की लगभग 107 करोड़ रुपये की बेनामी सम्पत्तियों की पर ज़ब्तीकरण की कार्यवाही की गयी थी। (Haji Iqbal’s Property Attached)