Haldwani Imam Slap Matter: हल्द्वानी में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता द्वारा सिटी मजिस्‍ट्रेट के ही सामने इमाम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद तनाव, आरोपी मुकेश भट्ट सहित 40 पर एफआईआर दर्ज

Haldwani Imam Slap Matter: हल्द्वानी में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता द्वारा सिटी मजिस्‍ट्रेट के ही सामने इमाम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद तनाव, आरोपी मुकेश भट्ट सहित 40 पर एफआईआर दर्ज

 

 

 

हल्द्वानी: Haldwani Imam Slap Matter- उत्तराखण्ड के हल्द्वानी के भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र में बीती रात हिन्दुत्वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तरावीह की नमाज़ के दौरान अवैध निर्माण की शिकायत करते हुए हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के घर के बाहर आकर जय श्रीराम के नारे लगाने लगाते हुए हँगामा खड़ा कर दिया।Haldwani Imam Slap Matter

इस दौरान मौक़े पर पहुँची सिटी मजिस्‍ट्रेट के सामने ही मौक़े पर आये इमाम साहब को एक हिन्दुत्वादी संगठन के कार्यकर्ता द्वारा थप्पड़ मार दिया गया। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गये। उन्होंने देर रात कोतवाली का घेराव कर नैनीताल हाई-वे जाम कर दिया। (Haldwani Imam Slap Matter)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हँगामे की सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट और विकास प्राधिकरण की टीम ने निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया। लेकिन इसी बीच अचानक मुकेश भट्ट नाम के एक हिन्दुत्वादी संगठन के कार्यकर्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने ही मस्जिद के इमाम से धक्का मुक्की करते हुए देखते ही देखते थप्पड़ जड़ दिया। (Haldwani Imam Slap Matter)

इस मामले में पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी मुकेश भट्ट सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करते हुए किसी प्रकार से मामला तो शान्त करा करा दिया।हल्द्वानी पुलिस के अनुसार भोटियापड़ाव के शरणा कोठी के समीप हाईकोर्ट के अधिवक्ता ज़फ़र सिद्दीक़ी के घर पर नमाज़ पढ़ी जा रही जा रही थी।

जिसके विरोध में बीजेपी और हिन्दुत्वादी संगठनों के 30-40 कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नई मस्जिद के निर्माण की बात कहते हुए हँगामा खड़ा कर दिया। जब नारेबाज़ी सुनकर इमाम साहब और कुछ नमाज़ी लोग बाहर आये तो मौक़े पर पहुँची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के सामने ही मुकेश भट्ट नाम के एक व्यक्ति ने इमाम साहब को थप्पड़ मार दिया। (Haldwani Imam Slap Matter)

इस बात से मुस्लिम समाज के लोग भड़क गये और आरोपी की तुरन्त गिरफ़्तारी माँग करते हुए कोतवाली के बाहर नैनीताल हाई-वे पर धरने पर बैठ गये। इस संबंध में SSP पंकज भट्ट ने बताया कि “इमाम मोहम्मद शाहिद की तहरीर पर मुकेश भट्ट नाम के व्यक्ति सहित 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस में जो लड़का बन्दूक लहरा रहा था उसे हावड़ा पुलिस ने मुंगेर आकर पकड़ाWEST BENGAL VIOLENCE

You may also like...