Haldwani News-Groom Forgot Wedding Date: अजब-ग़ज़ब- उत्तराखण्ड में दूल्हा पक्ष के लोग भूल गये शादी की तारीख़, रात भर लड़की और परिजन करते रहे बारात का इन्तज़ार, वर पक्ष पर हुआ मुक़दमा दर्ज
Haldwani News-Groom Forgot Wedding Date: अजब-ग़ज़ब- उत्तराखण्ड में दूल्हा पक्ष के लोग भूल गये शादी की तारीख़, रात भर लड़की और परिजन करते रहे बारात का इन्तज़ार, वर पक्ष पर हुआ मुक़दमा दर्ज
हल्द्वानी (उत्तराखण्ड): Haldwani News-Groom Forgot Wedding Date- एक बड़ी हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तराखण्ड के हल्द्वानी से, जहाँ कथित तौर पर लड़के वाले (दूल्हा पक्ष) शादी की ही तारीख़ भूल गये। उधर दुल्हन पक्ष के लोग विवाह की निर्धारित तारीख़ के अनुसार रात भर बारात आने का इन्तज़ार करते रहे। बेचारी वधु भी मंडप के नीचे बैठकर रात भर अपने होने वाले दूल्हे का इन्तज़ार करती रही। (Haldwani News-Groom Forgot Wedding Date)
लेकिन जब विवाह स्थल पर दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुँचा तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष से सम्पर्क किया तो दूल्हे पक्ष ने बड़ा ही हैरान कर देने वाला जवाब दिया कि आज तो शादी की तारीख़ ही तारीख़ नहीं है। यह सुनकर दुल्हन पक्ष के लोगों के होश ही उड़ गये। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे के पिता ने दहेज कार सहित अन्य सामान की डिमांड कर शादी तय तिथि से दस दिन आगे बढ़ा दी। (Haldwani News-Groom Forgot Wedding Date)
उधर इस घटनाक्रम से नाराज़ दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया। साथ ही दूल्हे और उसके परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। बरेली रोड निवासी लड़की के भाई ने आई.जी कुमाऊँ, डी.आई.जी गढ़वाल, वनभूलपुरा और थराली थानाध्यक्षों को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि “उसकी बड़ी बहन की शादी समीर पुत्र नसीर अहमद देवराड़ा थराली चमोली निवासी के साथ अगस्त 2022 को सगाई होने के बाद 1 मार्च-2023 को होना तय हुई थी।” (Haldwani News-Groom Forgot Wedding Date)
लड़की के भाई ने कहा कि “बहन की सगाई के दौरान उन्होंने दूल्हे पक्ष के लोगों को ज्वेलरी समेत हज़ारों रुपये के उपहार भी दिये थे। इसके बाद 1 मार्च-2023 को शादी तय होने के बाद उन्होंने शादी के कार्ड छपवाने के साथ-साथ शादी की ख़रीददारी शुरु कर दी थी। उन्होंने लाखों रुपये का फ़र्नीचर इत्यादि सामान सब ख़रीद लिया। शादी की तैयारी में उनका लगभग 4 लाख रुपया ख़र्च हुआ, और बुधवार 1 मार्च को बारात आनी थी लेकिन तय तिथि पर बारात ही नहीं आयी” (Haldwani News-Groom Forgot Wedding Date)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उधर दूल्हे पक्ष का कहना है कि “उन्हें शादी की तारीख़ को लेकर भ्रम की स्थिति हो गयी थी, इसलिये अब वह बारात 10 मार्च-2023 को लायेंगे। और बाराती भी 100 की संख्या के मुक़ाबले 150 आयेंगे। (कथित तौर पर) शादी के दिन कार भी देनी पड़ेगी। लेकिन पहले से ही शादी की पूरी तैयारी कर चुके वधु पक्ष को दुल्हे पक्ष की बातें बुरी लगी तो लड़की ने खुद ही शादी करने से इनकार कर दिया। (Haldwani News-Groom Forgot Wedding Date)
वधु पक्ष ने अब वर पक्ष के कहे अनुसार 10 मार्च को शादी करने से इनकार करने के बाद साथ वर पक्ष के सामने अब तक हुए कुल ख़र्च की भरपायी करने की माँग रख दी है। साथ ही अपने थाना वनभूलपुरा में दूल्हे समीर और उसके परिवार के सभी सदस्यों के विरुद्ध दहेज की माँग किये जाने का मामला भी दर्ज करा दिया गया है। (Haldwani News-Groom Forgot Wedding Date)
यह भी पढ़ें- शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी के विरुद्ध लखनऊ के सुशान्त गोल्फ़ सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई एफआईआर, जाने क्या रही वजह?