Hamas and Israel Controversy: हमास के इज़राइल पर हमलों के बीच सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड “भारत इज़राइल के साथ”, इज़राइल ने भारत का किया ‘धन्यवाद’
नई दिल्ली: Hamas and Israel Controversy- इज़राइल ने हमास द्वारा किये गये हमलों के बाद भारत द्वारा इज़राइल का समर्थन करने के लिये भारत को धन्यवाद दिया है। सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व नाम ट्विटर) पर “भारत इज़राइल के साथ” ट्रेंड करने लगा था।
इज़राइल के विदेश मन्त्रालय की डिज़िटल डिप्लोमेसी टीम द्वारा ‘X’ पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर इज़राइल ने कहा कि “थैंक्यू इण्डिया” और साथ ही एक एक तस्वीर भी साझा की गयी है, जिसमें यह दिखाया गया है कि ‘X’ पर “भारत इजराइल के साथ” ट्रेंड कर रहा था। (Hamas and Israel Controversy)
आपको बता दें कि हमास ने शनिवार को दक्षिणी व मध्य इज़राइल पर जमकर ख़ूब रॉकेट्स दाग़े गये थे। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि “भारत की संवेदनायें और प्रार्थनायें निर्दोष पीड़ितों व उनके परिवारों के साथ हैं।” (Hamas and Israel Controversy)
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया ‘X’ पर कहा कि “इज़राइल में आतंकी हमलों की ख़बर से उन्हें गहरा सदमा पहुँचा है, हमारी संवेदनायें, प्रार्थनायें निर्दोष पीड़ितों व उनके परिवारों के साथ हैं..हम इज़राइल के इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।” (Hamas and Israel Controversy)
वहीं सोशल मीडिया ‘X’ पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के बयान के जवाब में भारत में इज़राइल के अम्बेसडर नाओर गिलोन ने कहा कि “धन्यवाद @PMOIndia…इण्डिया के नैतिक समर्थन की बहुत सराहना… इज़रायल की जीत होगी” (Hamas and Israel Controversy)
इज़राइल के अम्बेसडर गिलोन ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि “यहूदी छुट्टियों के दौरान इज़रायल पर गाज़ा से संयुक्त हमले हो रहे हैं। हमास के आतंकवादियों की ज़मीनी और रॉकेट्स से घुसपैठ हो होने की स्थिति आसान नहीं है, लेकिन इज़राइल को जीतना होगा।” (Hamas and Israel Controversy)
ये भी पढ़ें- मैक्सिको में हाइ-वे पर बस पलटने से 3 बच्चों सहित 18 लोगों की हुई मौत जबकि 27 लोग गम्भीर रूप से घायल