Hamas Israel War News Update: हमास ने इज़राइल पर दाग़े 20 मिनट में 3000 रॉकेट्स, हमास के 5 आन्दोलनकारी गुटों ने किये यें ताबड़तोड़ हमले

Hamas Israel War News Update:इज़राइली राष्ट्रपति नेतन्याहू ने कह दिया है कि “हमने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध आरम्भ कर दिया है, और हम इसको अन्जाम तक पहुँचायेंगे।

 

Hamas Israel War News Update: हमास और इज़रायल के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध मे अभी तक हमास इज़रायल पर भारी है, लेकिन वहीं इज़रायल भी लगातार हमास पर पलटवार कर रहा है। जानकारी के अनुसार इस हमले में इज़रायल के लगभग 900 लोगों की जाने जा चुकी है, और लगभग 2600 लोग घायल भी हुए।Hamas Israel War News Update

हमास की ओर से इज़राइल पर यें हमला लेबनान बॉर्डर किया गया है। अब हमास के विरुद्ध गाज़ा में एयर स्ट्राइक लगातार बढ़ती जा रही है। इज़राइली राष्ट्रपति नेतन्याहू ने कह दिया है कि “हमने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध आरम्भ कर दिया है, और हम इसको अन्जाम तक पहुँचायेंगे। (Hamas Israel War News Update)

देखा जाये तो इज़रायल को इस बात का अंदाज़ा क़तई नहीं होगा कि हमास के आन्दोलनकारी सीधा उनकी सुरक्षा घेरे को भेदते हुए उज़के घर में जा घुसेंगे? 3 दिन से लगातार हमास द्वारा इज़राइल पर हमलें किये जा रहे हैं, जिसके जवाब में आज इज़राइल ने 3 घंटे में चुन चुनकर हमास के ठिकानों पर 103 हमले किये। (Hamas Israel War News Update)

इस युद्ध की शुरुआत ग़ाज़ा पट्टी की ओर से होना बताया जा रहा है। लेकिन अब इज़राइल बदले की आग में पूरा धधक रहा है। हालाँकि सबसे बड़ी बात यहाँ यह देखने को मिली कि इज़रायल का सबसे वह सबसे ताक़तवर और अत्याधुनिक “एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम” भी हमास के इन हमलों को रोक पाने में विफ़ल साबित हुआ। (Hamas Israel War News Update)

वहीं दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और तेज़ ख़ुफ़िया एजेंसी माने जाने वाली इज़राइल की “मोसाद” को भी हमास के इस हमले की भनक तक नहीं लग पायी। दावा यह किया जा रहा है, कि हमास ने अपनी 5 यूनिट्स के माध्यम से इन हमलों का प्लान बनाया था। और मिसाइल यूनिट से 3000 रॉकेट्स इज़राइल पर दाग़े। (Hamas Israel War News Update)

अब इज़रायल की तरफ़ से हमास के हमलों का पलटवार करते हुए इज़राइल ने भी बड़ी कार्यवाही की है, बताया जा रहा है कि इज़राइली हमले के बाद ग़ाज़ा पट्टी की ओर से बारूदी धुआँ उठता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन हमास द्वारा इज़रायल पर लगातार हमले हो रहे हैं। (Hamas Israel War News Update)
ये भी पढ़ें- 75 वर्षो में इज़राइल ने फ़िलिस्तीन को बना दिया टापू, क्या अब गाज़ा क़ब्ज़ा लेंगे इज़राइली प्रमुख बेंजामिन नेतन्याहू?

Author: Farhad Pundir(Farmat)