Hamirpur Maulana Arrested Supporting Palestine: यूपी के हमीरपुर जनपद में फ़िलिस्तीन का समर्थन करने पर मौलाना को किया गया गिरफ़्तार , जबकि 2 अन्य के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज

Hamirpur Maulana Arrested Supporting Palestine: हमीरपुर जनपद के मौदहा क़स्बे के मोहल्ला हैदरिया निवासी आतिफ़ चौधरी और मोहल्ला चौधराना निवासी सुहेल अंसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 8 अक्टूबर को फ़िलीस्तीन के पक्ष में पोस्ट की थी

 

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश): Hamirpur Maulana Arrested Supporting Palestine- मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली थानाक्षेत्र में इज़राइल और फ़िलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है।

यहाँ सोशल मीडिया पर 3 लोगों ने फ़िलिस्तीन के पक्ष में पोस्ट की थी। इस मामले में शनिवार को मौदहा पुलिस ने एक मौलाना सहित 2 अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए मौलाना को गिरफ़्तार कर लिया है। (Hamirpur Maulana Arrested For Supporting Palestine)Hamirpur Maulana Arrested Supporting Palestine

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हमीरपुर जनपद के मौदहा क़स्बे के मोहल्ला हैदरिया निवासी आतिफ़ चौधरी और मोहल्ला चौधराना निवासी सुहेल अंसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 8 अक्टूबर को फ़िलीस्तीन के पक्ष में पोस्ट की थी। (Hamirpur Maulana Arrested Supporting Palestine)

जानकारी के अनुसार मौलाना ने व्हाट्सएप्प स्टेटस पर लिखा था कि “इंशा’अल्लाह बड़ा चौराहा की मस्जिद में बैतूल मुक़दस की हिफ़ाज़त के लिये बयान होगा। वहीं दूसरे स्टेटस में मौलाना ने लब्बैक-लब्बैक -लब्बैक या अल-अम्सा लिखा था। (Hamirpur Maulana Arrested Supporting Palestine)

मीडिया रिपोर्ट्स में हमीरपुर की मौदहा कोतवाली पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न समुदायों के बीच धर्म, जाति के आधार पर झूठे बयान देने और जान-बूझकर धार्मिक, सामाजिक व आपसी सौहार्द ख़राब करने का मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- इज़राइल और हमास के बीच जारी युद्ध पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया फ़िलिस्तीन का समर्थन, कहा 70 वर्षो से इज़राइल फ़िलिस्तीन पर कर अत्याचार..

Author: Farhad Pundir(Farmat)