भूत की टोली ने डाला था 12 लाख रुपये का डाका, बरेली पुलिस ने किया चौंकाने वाला ख़ुलासा- Handcuffed By Police 10 Members Of Bhoot Gang In Barelli
बरेली/यूपी:
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में विगत 7 सितम्बर को एक डकैत पड़ी थी जिसमें डकैत 10 से 12 लाख रुपए, सोने- चांदी के ज़ेवरात व बेलोन कार चुरा ले गए थे। अब बरेली पुलिस ने बड़े प्रयास के बाद इस डकैती का ख़ुलासा करते हुए एक गिरोह को पकड़ा है। इस मामले पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आयी है कि यह डकैती ‘भूत’ और उसकी टीम ने डाली थी। बरेली पुलिस ने ‘भूत’ और उस के गिरोह के 10 सदस्यों को अरेस्ट करने में क़ामयाबी हासिल की है-Handcuffed By Police 10 Members Of Bhoot Gang In Barelli
इस संबंध में बरेली SSP रोहित सिंह सजवाण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि “7 सितम्बर को डकैतों ने नावाबगंज थानाक्षेत्र के बरौली गाँव में 10 हथियारबन्द डकैतों ने जलीस अहमद के घर धावा बोला था और पूरे परिवार को बन्धक बना लगभग 10 से 12 लाख रुपए, सोने- चाँदी के आभूषण व बेलोन कार लूट ले गए थे। जलीस अहमद की तहरीर पर नवाबगंज थाने में IPC की धारा 395 के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज किया गया था।”-Handcuffed By Police 10 Members Of Bhoot Gang In Barelli
इस डकैती के जल्द ख़ुलासा करने के लिए SSP ने संबंधित थाना नवाबगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार व SOG प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को दिए थे साथ ही डकैती की घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने अपने ख़ुफ़िया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया था। SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि “3 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि नवादा की ईदगाह के पीछे कुछ बदमाश इकट्ठे हुए हैं और कहीं डकैती की योजना बना रहे हैं, इस सूचना पर नवाबगंज के थाना प्रभारी अशोक कुमार व SOG प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौक़े पर पहुँचे और वहाँ से 9 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया।”-Handcuffed By Police 10 Members Of Bhoot Gang In Barelli
बरेली SSP रोहित सजवाण ने बताया कि “इस डकैती को फ़रमान ने अपने गैंग के साथ अन्जाम दिया था। यह फ़रमान अपने गैंग के मेंबर्स में ‘भूत’ के नाम से मशहूर है।” SSP ने बताया कि “इस भूत गैंग के 10 बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया है जबकि इस गैंग के 2 बदमाश अभी भी फ़रार हैं। पुलिस को इन 10 बदमाशों के पास से 5 तमंचे, व्यापारी के घर से लूटे गए आभूषण व ढाई लाख रुपये की नक़दी भी बरामद हुई है।
फ़रहान का नाम ‘भूत’ क्यों पड़ा?-Handcuffed By Police 10 Members Of Bhoot Gang In Barelli
पुलिस की पूछताछ के दौरान डकैत फ़रहान के साथियों ने बताया कि इस फ़रमान को लोग ‘भूत’ इसलिए बुलाते हैं कि वह (फ़रमान) दिन में सोता है और रात रात भर घूमता रहता है इसी के चलते उसे उसके रिश्तेदार और यार दोस्त भूत कहने लगे थे और धीरे धीरे पूरा इलाक़ा इस फ़रहान को ‘भूत’ के ही नाम से पुकारने लगा। जब जब फ़रहान ने अपराध की दुनिया में क़दम रखा तो उसके गैंग का नाम भी ‘भूत गैंग’ पड़ गया।