Handia Toll Plaza Road Accident: यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, सड़क पर ब्रेकर से उछलकर 5 बार पलटी कार
प्रयागराज: Handia Toll Plaza Road Accident- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी। यहाँ हंडिया टोल प्लाज़ा के समीप एक तेज़ गति में चलती एक कार ब्रेकर से उछलने के बाद 5 बार पलटकर बिजली बिजली के खम्बे से जा टकरायी।
इस हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गयी। मृतकों में 4 महिलायें और 2 बच्चे शामिल हैं, जबकि इस हादसे में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो गये। हादसे का शिकार हुआ परिवार शिवगढ़ सोराँव का रहने वाले था, इस परिवार के सभी लोग प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन के लिये जा रहे थे। (Handia Toll Plaza Road Accident)
घटना के संबंध में प्रयागराज पुलिस का कहना है कि आज (गुरुवार सुबह) लगभग 6:40am बजे एक टवेरा गाड़ी बिजली के खम्बे से टकरा गयी। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सवार एक ही परिवार के 10 लोगों में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। (Handia Toll Plaza Road Accident)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार प्रयागराज के शिवगढ़ सोराँव निवासी एक महिला अपने पूरे परिवार के साथ विंध्याचल दर्शन के लिये एक किराये की कार (टवेरा) से निकले थे।लेकिन आज सुबह लगभग साढ़े छः बजे हंडिया टोल प्लाजा से पहले ही अचानक एक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलटे खाती हुई बिजली के खंभे से जा टकरायी। (Handia Toll Plaza Road Accident)
तेज़ धमाके की आवाज़ सुनकर तुरन्त आस-पास के पड़ौसी के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुँचे, और सब से पहले घायल लोगों को बाहर घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुँचाया। और फ़िर मृतकों के शवों को बाहर निकाला। (Handia Toll Plaza Road Accident)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- 64 वर्षों से नहीं नहाया था दुनिया का सबसे मलिन आदमी, जब ज़बर्दस्ती पहली बार नहलाया गया तो डरकर हुई मौत