Hanumangarh Murder Case: कलयुगी पत्नी ने पहले पति को दूध में नींद की गोलीयां पीसकर पिलायी,फ़िर प्रेमी और उसके 1 साथी को बुलाकर करा दी हत्या

Hanumangarh Murder Case: शिल्पा और उसके कथित प्रेमी शकील ने सुनील को अपने रास्ते से हटाने प्लान बनाया। और अपने बनाये प्लान के अनुसार 18 अक्टूबर को शिल्पा ने अपने पति सुनील को दूध में नींद की गोलियां पीसकर मिलायी…..

 

हनुमानगढ़ टाउन (राजस्थान): Hanumangarh Murder Case: राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन की रामसिंह कॉलोनी में 2 दिन पूर्व हुई सुनील नाम के एक युवक की हत्या के मामले में अब टाउन पुलिस ने मृतक सुनील की पत्नी सहित 2 अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया है।

Hanumangarh Murder Case

टाउन पुलिस के अनुसार अवैध सबन्ध में बाधक बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी व एक और अन्य साथी के साथ मिलकर अपने पति सुनील की की हत्या को अन्जाम दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में टाउन थाना अधिकारी वेदपाल के के हवाले से बताया जा रहा है कि मृतक सुनील टाउन में ही अपनी ससुराल में रहता था…..(Hanumangarh Murder Case)

सुनील की पत्नी शिप्ला के व्यक्ति के साथ अवैध सम्बन्ध थे, इसलिये इन दोनों ने मिलकर प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे सुनील को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। मृतक सुनील सब्ज़ी बेचने का काम करता था, जबकि पत्नी शिल्पा एक स्थानीय कोचिंग सेंटर में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। (Hanumangarh Murder Case)

वहीं शिल्पा का कथित प्रेमी शकील IELTS की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान यें दोनों के दूसरे के बहुत क़रीब आ गये थे। पुलिस के अनुसार इसके बाद शिल्पा और शकील ने सुनील को अपने रास्ते से हटाने प्लान बनाया। और अपने बनाये प्लान के अनुसार 18 अक्टूबर को शिल्पा ने अपने पति सुनील को दूध में नींद की गोलियां पीसकर मिलायी…..(Hanumangarh Murder Case)

और वह नशीला दूध अपने पति को पिला दिया। इसके बाद जब देखा कि सुनील दूध पीने के बाद बेहोश हो चुका है, तो उसने अपने कथित प्रेमी शकील को घर बुलाया। कुछ देर बाद शिल्पा का कथित प्रेमी अपने साथी यादवेन्द्र सिंह के साथ शिल्पा के घर पहुँचे। क्योंकि प्लानिंग के अनुसार शिल्पा ने पहले ही दरवाज़ा खुला छोड़ा हुआ था। (Hanumangarh Murder Case)

इसके बाद शिल्पा के प्रेमी शकील और यादविंदर ने तकिये से सुनील का मुँह दबाकर चाकू से वार किये, और सुनील के गले में चुन्नी का फंदा लगाकर हत्या कर दी। इसके बाद इन तीनों ने मिलकर सुनील के शव को ऐसे लटका दिया, जिससे की मामला आत्महत्या का लगे। (Hanumangarh Murder Case)
ये भी पढ़ें- वैज्ञानिक बहू ही निकली पति सहित ससुराल के 5 लोगों की क़ातिल, महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली जनपद का मामला

पत्नी ने ही की थी 20 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी के लिये पति की गर्दन काटकर हत्या- पढ़िये यूपी में हुई इस सनसनीखेज़ वारदात की कहानी

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)