
Hapud Boiler explosion: यूपी के हापुड़ में कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 की मौत और कई ज़ख्मी, मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर किया शोक व्यक्त
हापुड़:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो जाने और कम से कम 20 लोगों के घायल होने की ख़बर है। यह हादसा हापुड़ के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की है। इस दर्दनाक हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त व्यक्त करते हुए हादसे में घायल लोगों को समुचित उपचार दिये जाने का निर्देश दिया है। (Hapud Boiler explosion)
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमिकल फैक्ट्री के भीतर अभी कुछ मजदूरों के फँसे होने की आशंका व्यक्त जा रही है।
बता दें कि हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के एक यूपीआईडी की फैक्ट्री है जिस में केमिकल बनता है। यहाँ आज दोपहर बाद अचानक बॉयलर फटने के बाद आग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। (Hapud Boiler explosion)
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान फैक्ट्री के भीतर लगभग 25 मजदूर काम कर रहे थे। जिनमें से 6 मजदूर भीषण आग में ज़िन्दा ही जल हैं। जबकि कई मजदूरों के बुरी तरह झुलसने की ख़बर है। हादसे की सूचना पाकर फ़िलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौक़े पर हैं। (Hapud Boiler explosion)
यह भी पढ़ें-https://deshduniyatoday.com/gyanavapi-issue/