Hapur Crime News: यूपी के हापुड़ में किरयाना दुकानदार की आँखें निकाली और गर्दन काटकर की हत्या, घर के भीतर ही मिली रक्त रंजित लाश

Hapur Crime News: यूपी के हापुड़ में किरयाना दुकानदार की आँखें निकाली और गर्दन काटकर की हत्या, घर के भीतर ही मिली रक्त रंजित लाश

 

हापुड़: Hapur Crime News- एक बड़ी सनसनीखेज़ ख़बर यूपी के हापुड़ से, जहाँ एक किरयाना दुकानदार की बड़ी ही बेरहमी से आँखे निकालकर और गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी। दुकानदार का शव उसी के घर में संदिग्ध अवस्था में बंधा हुआ मिला है।Hapur Crime News

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और दुकानदार के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। इस जघन्य हत्याकाण्ड के बाद मृतक दुकानदार के घर में कोहराम मचा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। (Hapur Crime News)

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि इस मामले की गम्भीरता से जाँच की की जा रही है और बहुत जल्द ही इस जघन्य हत्याकाण्ड का पर्दफाश कर दिया जायेग। पुलिस का अनुमान है कि इस घटना में किसी नज़दीकी व्यक्ति का हाथ होने की आशंका है। (Hapur Crime News)

यह घटना हापुड़ की लज्जापुरी की गली नम्बर 10 की है। जहाँ यहीं के रहने वाले एक मुकेश नाम का व्यक्ति किरयाना की की दुकान चलाता आ रहा था। लेकिन जब 2 दिनों से उसने दुकान नहीं खोली, लोगों ने सोचा कहीं गया हुआ होगा।, लेकिन जब पड़ोसियों को उसके घर से बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। (Hapur Crime News)

सूचना पर मौक़े पर पहुँचकर जब घर का दरवाज़ा तोड़ा और देखा दुकानदार मुकेश की लाश खून से लथपथ अवस्था में बंधी हुई पड़ी थी, और उसकी आँखें भी निकली हुई थी और गर्दन भी कटी हुई थी। शव की हालत देखकर साफ़ दिखायी दिया कि मुकेश की बड़ी बेरहमी से हत्या की गयी है। (Hapur Crime News)

इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि “पिछले 2 दिनों से मुकेश की दुकान बन्द पड़ी हुई थी। मुकेश 2 दिन पूर्व ही अपनी पत्नी व 3 बच्चों को बुलंदशहर जनपद के स्माइलपुर गाँव ससुराल छोड़कर आया था। वापस लौटने के कुछ समय बाद ही मुकेश का फ़ोन भी स्विच जाने लगा था। (Hapur Crime News)
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में नशेड़ियों ने नशे के लिये 2 ई-रिक्शा चालकों की हत्या कर लूट लिये ई-रिक्शा, 3 आरोपी गिरफ़्तार

Author: Farhad Pundir(Farmat)