Press "Enter" to skip to content

Harassment Of Muslims In Himachal: हिमाचल में अब हिन्दुत्ववादियों ने मुस्लिम बुज़ुर्ग को बनाया मुर्ग़ा, हिन्दुत्ववादियों के आगे नतमस्तक हुई हिमाचल की काँग्रेस सरकार

Harassment Of Muslims In Himachal: हिमाचल में अब हिन्दुत्ववादियों ने मुस्लिम बुज़ुर्ग को बनाया मुर्ग़ा, हिन्दुत्ववादियों के आगे नतमस्तक हुई हिमाचल की काँग्रेस सरकार

 

 

न्यूज़ डेस्क: Harassment Of Muslims In Himachal- हिमाचल प्रदेश की जनता ने बीजेपी की सरकार को सत्ता से हटाकर यह सोचा था कि प्रदेश में काँग्रेस पार्टी की सरकार लायेंगे और प्रदेश में मुहब्बत की दुकान खुल जायेगी, लेकिन यहाँ तो काँग्रेस की सरकार आते ही उल्टा नफ़रत की दुकान तो क्या नफ़रतों का बाज़ार ही खुल गया।Harassment Of Muslims In Himachal

यहाँ तथाकथित सेक्युलर पार्टी की सरकार के शासन में हिन्दुत्ववादियों के हौंसले इस क़दर बुलन्द हो गये कि प्रदेश के मुस्लिम समाज के लोगों का जीना दूभर गया है, और ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश की काँग्रेस सरकार के मुखिया हाथ पर हाथ धरे बैठें हैं। (Harassment Of Muslims In Himachal)

काँग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश से ही एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम बुज़ुर्ग को हिन्दुत्ववादी लोगों द्वारा सार्वजनिक तौर पर मुर्ग़ा बनने की सज़ा देकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

https://twitter.com/IAMCHindi/status/1678416091641532418?s=20

हिन्दुत्ववादी लोगों का आरोप है कि यह मुस्लिम बुज़ुर्ग सेबों पर थूक लगाकर पैक करता है। लेकिन यह घटना हिन्दुत्ववादी संगठन हिन्दू जन जागरण मंच के मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार करने के ठीक बाद हुईं। (Harassment Of Muslims In Himachal)

हिमाचल में हिन्दू जन जागरण मंच और अन्य हिन्दुत्ववादी संगठनों के लोगों द्वारा हेट स्पीच के ज़रिये मुसलमानों को लगातार निशाना बनाया जा रहा हैं, और खुलेआम सार्वजनिक तौर पर हिंसा का आह्वान करते हुए कहा जा रहा है कि “इन्हें (मुस्लिमों को) रोकेंगे भी और ठोकें भी”

बता दें कि हाल में हिमाचल के हमीरपुर में जहाँ हिन्दू जन जागरण मंच के नेता कमल गौतम ने मुस्लिमों के विरुद्ध ज़हरीला भाषण देते हुए कहा कि “उन्होंने कुछ दिन पूर्व बिलासपुर में एक मस्जिद को हटवा दिया है। मुल्लों को सबक़ सिखाने के लिये अब हम हिन्दू लोगों को का इनका का आर्थिक बहिष्कार करना होगा। (Harassment Of Muslims In Himachal)

अगर हिमाचल प्रशासन ने मुल्लों के आने पर रोक नही लगायी, तो हमने ठाना हुआ कि रोकेंगे भी टोकेंगे भी और ठोकेंगे भी, उन्होंने कहा कि “हिन्दुस्तान में रहना होगा तो ‘जय श्री राम’ कहना होगा,…मुल्ले तेरे बाप का नाम जय श्री राम” अर्थात अगर हिन्दुस्तान में रहना होगा तो मुल्लों को हिन्दू बनना पड़ेगा।

अब जब हिमाचल में अवाम ने काँग्रेस को मौहब्बत की दुकान खोलने की ज़मीन दे दी तो काँग्रेस सरकार ने उस मोहब्बत की दुकान और ज़मीन पर नफ़रत के कारोबारियों का कैसे क़ब्ज़ा करवा दिया? रोज़ हिमाचल में हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा मुस्लिमों के विरुद्ध सभाओं में भड़काव बयानबाज़ी हो रही है, मुस्लिम लोगों को प्रताड़ित किया जा जा रहा है। (Harassment Of Muslims In Himachal)

मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार करने और हिमाचल प्रदेश से भगाने के लिये अपीलें की जा रही है, लेकिन राज्य की काँग्रेस सरकार के मुखिया ने अभी तक किसी भी साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले और देश की एकता को खण्डित करने वाले लोगों पर पर कोई कार्यवाही नही की है। (Harassment Of Muslims In Himachal)

इस मामले पर एक स्थानीय पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी का कहना हैं कि “हिमाचल प्रदेश के हिमांचल में हिन्दू जन जागरण मंच का नेता कमल गौतम मुस्लिमों को धमकी दे रहा है, और मुस्लिमों के विरुद्ध हिंसा के लिये लोगों को उकसा रहा है, और साथ ही प्रशासन को भी चेतावनी दे रहा है, लेकिन मज़ाल हैं कांग्रेस के मुख्यमन्त्री इस गुंडे पर कोई कार्यवाही कर सके?
यह भी पढ़ें- विदेशी लोग हमारे ही देश में आकर हमें ही लूटने लगे, नाइजीरियन ठग को 15 लाख की ठगी करने के आरोप में यूपी पुलिस ने किया गिरफ़्तार