Hardoi 3 Hand Grenade Found
Posted inBreaking News / UP News

Hardoi 3 Hand Grenade Found: OMG! यूपी के हरदोई में खेत में बच्चों को मिले 3 हैंडग्रेनेड, खिलौने समझकर ले आये घर, ग़नीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ

Hardoi 3 Hand Grenade Found: OMG! यूपी के हरदोई में खेत में बच्चों को मिले 3 हैंडग्रेनेड, खिलौने समझकर ले आये घर, ग़नीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ

 

हरदोई: Hardoi 3 Hand Grenade Found- उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के एक खेत से बच्चों को खेलते खेलते 3 हैंडग्रेनेड मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है। यें 3 हैंड ग्रेनेड बच्चों को उस समय मिले जब वे खेत में फूल का पौधा लगाने के लिये गड्ढा खोद रहे थे।Hardoi 3 Hand Grenade Found

बच्चों ने इन हैंड ग्रेनेड को खिलौना समझा और अपने घर ले आये। बच्चों के हाथ में इन हैंड गग्रेनेड्स को देखकर ग्रामीणों के हाथ पैर से फूल गये और ग्रामीणों की तुरन्त इसकी सूचना लोनार पुलिस को दी, और लोनार पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी। (Hardoi 3 Hand Grenade Found)

बताया जा रहा है कि लखनऊ से भी एक टीम लोनार थाना क्षेत्र रवाना हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है, और पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। (Hardoi 3 Hand Grenade Found)
ये भी पढ़ें- अफ्रीकी देश मोरक्को में आये ज़बरदस्त भूकम्प से मरने वालों का आंकड़ा पहुँचा 296, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी