Hardoi Criminal Absconded
Posted inBreaking News

Hardoi Criminal Absconded: अजब-ग़ज़ब-हरदोई में पेशी पर आया आया एक मुजरिम क़ैदी सिपाही को शराब पिलाकर टुन्न करने के बाद हुआ फ़रार

Hardoi Criminal Absconded: अजब-ग़ज़ब- हरदोई में पेशी पर आया आया एक मुजरिम फ़िल्मी अंदाज़ में क़ैदी सिपाही को शराब पिलाकर टुन्न करने के बाद हुआ फ़रार

 

 

हरदोई: Hardoi Criminal Absconded- उत्तर प्रदेश के हरदोई में पेशी पर आया एक अपराधी क़ैदी सिपाही को शराब पिलाकर धुत्त करके फ़रार हो गया है। जब शुक्रवार की शाम तक भी सिपाही क़ैदी को लेकर वापस नहीं पहुँचा तो हड़कम्प मच गया।Hardoi Criminal Absconded

इसके बाद सिपाही की तलाश की गयी तो वह देर रात को अपने कमरे पर शराब के नशे में धुत्त मिला। जब नशे में धुत्त सिपाही से क़ैदी की बाबत पूछताछ की गयी तो वह कुछ नहीं बता सका। इसके बाद मौक़े पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को हिरासत में लिया। (Hardoi Criminal Absconded)

सिपाही को हिरासत में लेकर हॉस्पिटल में उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया। और पुलिस ने कई टीमों का गठन कर फ़रार क़ैदी की खोजबीन में लगा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हरदोई जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने सीतापुर जनपद के रामपुर गाँव निवासी फ़ुरकान को साल 2018 में चोरी के आरोप में अरेस्ट कर जेल भेजा था। (Hardoi Criminal Absconded)

इसके बाद से आरोपी फ़ुरकान ज़िला कारागार में ही निरुद्ध था। बताया जा रहा है कि कल (शुक्रवार) को उसकी न्यायालय में पेशी थी। और उसे जेल से पुलिस अभिरक्षा में अन्य क़ैदियों के साथ न्यायालय में पेशी पर लाया गया था।दोपहर में कोर्ट स्थित हवालात से पुलिस लाइन में तैनात सिपाही उमानाथ श्रीवास्तव के साथ पेशी के लिये क़ैदी फ़ुरकान को कोर्ट में पेशी के लिये ले जाया गया। (Hardoi Criminal Absconded)

लेकिम जब शाम तक सिपाही क़ैदी को लेकर हवालात में वापिस नहीं लौटा तो उनकी तलाश शुरु कर दी गयी। इस दौरान जब सिपाही के बारे में पता चला कि सिपाही स्टेशन रोड पर एक किराये के कमरे में रहता है, हवालात प्रभारी उप-निरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ देर शाम सिपाही के किराये के कमरे पर पहुँचे। (Hardoi Criminal Absconded)

सिपाही अपने कमरे पर शराब के नशे में धुत्त पड़ा मिला। उससे क़ैदी के बारे में पूछा गया तो वह कुछ न बता सका। इसके बाद हवालात प्रभारी ने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी तो सिपाही को हिरासत में लेते हुए क़ैदी को खोजने के लिये टीमों का लगाया गया। (Hardoi Criminal Absconded)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार माना जा रहा है कि सिपाही को फ़ुरकान नाम का यह क़ैदी और कचेहरी में मिले उसके कुछ साथियों ने सिपाही को शराब पिलाने का लोभ देकर पहले ही फ़रार होने की योजना बनायी होगी, और वे अपने इस काम में सफ़ल भी हुए। फ़िलहाल इससे आगे की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। (Hardoi Criminal Absconded)
यह भी पढ़ें- मणिपुर की हिंसा के ताज़ा घटनाक्रम में बिष्णुपुर में मैतेई समुदाय के 3 लोगों की मौत, कुकी समुदाय के कईं घर जलाये गये