Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama: योगी राज में एनकाउंटर का भय, इलाज के लिये हॉस्पिटल आये क़ैदी ने एनकाउंटर के भय से हंगामा काटते हुए कहा..:पुलिस लिखकर दे कि रास्ते में गोली नहीं मारोगे’
Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama: योगी राज में एनकाउंटर का भय, इलाज के लिये हॉस्पिटल आये क़ैदी ने एनकाउंटर के भय से हंगामा काटते हुए कहा..:पुलिस लिखकर दे कि रास्ते में गोली नहीं मारोगे’
हरदोई: Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama- योगी बाबा के राज में उत्तर प्रदेश में अपराधियों के मन में एनकाउंटर का इस क़दर भय व्याप्त हो गया है कि एक ओर जहाँ अपराधी एनकाउंटर के डर से खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं तो वहीं जेलों में बन्द शातिर अपराधियों को भी गोली लगने का डर सता रहा है।
इसी क्रम में एक हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है यूपी के हरदोई से, जहाँ जेल से डायलिसिस के लिये हॉस्पिटल लाये गये एक क़ैदी ने जमकर हंगामा काटा। क़ैदी हॉस्पिटल से पुलिस के साथ जेल वापिस जाने के लिये बिल्कुल ही राजी नहीं था। क़ैदी मरीज इसी जिद पर अड़ा रहा कि “पुलिस उसे लिखकर दे कि, बीच रास्ते में गोली नहीं मरोगे। (Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हरदोई पिहानी के मोहल्ला लोहानी निवासी रिज़वान इस समय जेल में बन्द है, और वह किडनी की बीमारी से जूझ रहा है। रिज़वान पर आरोप है कि उसने वर्ष- 2014 में अपनी पत्नी नाज़िरा पर किसी बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान एसिड डाल दिया था। इस घटना में उसकी पत्नी गम्भीर रूप से झुलस गई थी। जिसके बाद रिज़वान को जेल हो गयी थी। (Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama)
कुछ समय बाद रिज़वान जमानत पर छूटने के बाद फ़रार हो गया था। इसके बाद कोर्ट ने रिज़वान के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी कर दिया था। लेकिन फ़िर यूपी में अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे सफ़ाई अभियान से डरकर लगभग 5 माह पूर्व रिज़वान में खुद ही सरेंडर कर दिया था। अब जेल में बन्द रिज़वान किडनी की बीमारी से ग्रसित चल रहा है। (Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama)
रिज़वान की गुर्दो की बीमारी के चलते लखनऊ KGMU हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसकी नियमित डायलिसिस कराने की सलाह दी थी। इसी के चलते रिज़वान को डायलिसिस के लिये हरदोई मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहाँ उसने जमकर हाइवोल्टेज ड्रामा किया और डायलेसिस भी नहीं हुई और डॉक्टरों ने उसे लखनऊ KGMU हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। (Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama)
जब क़ैदी रिज़वान को KGMU हॉस्पिटल ले जाने के लिये पुलिस वालों ने एंबुलेंस में बैठाना चाहा तो एम्बुलेंस देखते ही वह इतना डर गया कि पुलिस वालों के साथ एंबुलेंस में बैठने के लिये बिल्कुल भी राज़ी नहीं हुआ। इसके बाद क़ैदी ने हॉस्पिटल में ही ख़ूब हाईवोल्टेज ड्रामा करना शुरु कर दिया, और उसे लेकर आये पुलिस वालों से गोली न मारने की गुहार लगाने लगा। (Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama) देखें वीडियो
हॉस्पिटल में यह हंगामा बढ़ता देख थाना कोतवाली शहर के अन्य पुलिसकर्मी भी मौक़े पर पहुँच गये और उसे समझाते हुए एम्बुलेंस में बैठाने का प्रयास करने लगे।लेकिन वह बस इसी ज़िद पर अड़ा रहा कि उसे KGMU ट्रामा सेंटर ले जाने वाले यें पुलिसकर्मी लिखकर दें कि वे रास्ते में उसे गोली नहीं मारेंगे। (Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama)
उसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा उसे समझाते आश्वस्त किया कि पुलिस उसे रास्ते में गोली नहीं मारेगी। तब जाकर डरते-डरते वह जेल जाने वापिस जाने के लिये तैयार हुआ, लेकिन फ़िर भी वह KGMU हॉस्पिटल ले जाने वाली एम्बुलेंस में बल्कि कोतवाली शहर पुलिस की जीप में बैठकर ही जेल में वापिस चला गया। (Hardoi Hospital Prisoner high voltage drama)
यह भी पढ़ें- यूपी के फ़िरोज़ाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में 1 बच्चे सहित 5 लोगों की हुई मौत