Hardoi-Lucknow News: समाज में ज़हर घोलने के लिये असामाजिक तत्वों ने जहाँ हरदोई मस्जिद के गेट पर लिखा जय श्रीराम तो लखनऊ मन्दिर में खंडित कर दी गयी हनुमान की मूर्ति
लखनऊ/हरदोई: Hardoi-Lucknow News-
आजकल कुछ असामाजिक तत्व लोग सामाजिक सौहार्द के कमज़ोर पड़ चुके धागों के ताने-बाने को भी आग लगाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना जहाँ हरदोई की के एक मस्जिद के गेट पर किसी फ़सादी ने जय श्रीराम लिखकर माहौल ख़राब करने का प्रयास किया है वहीं लखनऊ के एक मन्दिर हनुमान की मूर्ति तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है।
हालांकि हरदोई की मस्जिद के गेट पर जय श्रीराम लिखने की घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों की सूझबूझ के चलते फ़सादियों के माहौल ख़राब करने का प्रयास विफल हो गया है। सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ऐसी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 24 घण्टे में खोज निकालने के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया है। (Hardoi-Lucknow News)
वहीं इस प्रकार ही दूसरी घटना लखनऊ के चौक थानाक्षेत्र में स्थित हनुमान मन्दिर में हुई, यहाँ एक व्यक्ति ने मन्दिर में घुसकर हनुमान की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आयी है। यहाँ मूर्ति खण्डित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जाँच शुरु कर दी है। पुलिस की आरम्भिक जाँच में मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी की मंदबुद्धि होने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस इसकी गहराई से तहक़ीक़ात कर रही है। (Hardoi-Lucknow News)
यह भी पढ़ें- गुजरात के शहीद गोपाल सिंह के घर कुरियर से भेजा गया शौर्य चक्र, शहीद के पिता ने लौटाया मेडल