Hardoi Samadhi Samdhan Suicide: दोनों मृतक रिश्ते में समधी और समधन थे, लेकिन प्यार के बीच सामाज के आड़े आने के chalte दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी
हरदोई: Hardoi Samadhi Samdhan Suicide- कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, ज़रूरी नहीं कि प्यार, इश्क़ सिर्फ़ जवानी में ही परवान चढ़ता है, कई बार इश्क़ बुढ़ापे में भी सर चढ़कर बोलता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी के हरदोई जिले से।
यहाँ आज (रविवार) सुबह एक व्यक्ति और एक महिला ने कथित तौर आत्महत्या करके करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों मृतक रिश्ते में समधी और समधन थे, लेकिन प्यार के बीच सामाज के आड़े आने के chalte दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। (Hardoi Samadhi Samdhan Suicide)
हरदोई पुलिस पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लखीमपुर जनपद के पसिगवां कोतवाली के गाँव सुहाना निवासी 40 वर्षीय रामनिवास और मैगलगंज थानाक्षेत्र के मुबारकपुर निवासी 39 वर्षीय समधन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों मृतकों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। (Hardoi Samadhi Samdhan Suicide)
बताया जा रहा है कि विगत माह भी दोनों भागकर कहीं चले गये थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद लौट आये थे। पुलिस के अनुसार जब वापिस लौटने के बाद इनके बारे में तरह तरह की बातें होने लगी तो दोनों ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। (Hardoi Samadhi Samdhan Suicide)
हरदोई अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि “मौक़े पर पहुँची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि.. “सुनने में आया है कि दोनों ने समाज में हुई रुसवाई के चलते आत्महत्या की है। (Hardoi Samadhi Samdhan Suicide)
ये भी पढ़ें- यूपी के बलिया में बन्द सूटकेस में मिली लड़की की सड़ी-गली हुई लाश, टुकड़ों में काटकर सूटकेस में रखी हुई थी लाश