Hardoi Tractor Trolley Accident

Hardoi Tractor Trolley Accident Update : हरदोई में अब तक नदी से निकाले जा चुके हैं 8 लोगों के शव, शनिवार को गर्रा नदी में गिर गयी थी ट्रैक्टर ट्रॉली

हरदोई: Hardoi Tractor Trolley Accident-
यूपी के हरदोई में कल शनिवार को किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर गर्रा नदी में गिर जाने के हादसे में अब तक 8 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। शनिवार को जब यह हादसा हुआ उस समय ट्रॉली में 24 लोग सवार थे, जिनमें से 14 लोग तो तैरकर नदी से बाहर आ गये थे और बाक़ी लापता थे।Hardoi Tractor Trolley Accident

हादसे की वजह ट्रैक्टर का पहिया निकलना था-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरदोई के पाली थानाक्षेत्र के बेहराजपुर गाँव से 24 किसान लोग निज़ामपुर सब्ज़ी मण्डी में खीरा बेचने के लिये गये थे। जब यें लोग वापस आ रहे थे तो गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर का चलते-चलते अचानक एक पहिया निकल गया, और ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रैलिंग तोड़ती हुई नीचे नदी में जा गिरी। (Hardoi Tractor Trolley Accident)

यूपी के हरदोई में किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गर्रा नदी में गिरी, 13 लोगों लोग सुरक्षित निकाले गये जबकि 11 लोग लापता बताये जा रहे हैं

सूचना मिलते ही ज़िला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया गया, जिसमें पहले ड्राइवर का शव बरामद हुआ।आज रविवार को सुबह फ़िर से नदी में सर्च अभियान चलाया गया तो 7 और लोगों के शवों को गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया। घटनास्थल पर हरदोई ज़िलाधिकारी सहित पुलिस और प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे। (Hardoi Tractor Trolley Accident)

यह भी पढ़ें- बल्क ब्लास्ट्स के साथ मात्र 8 सेकिंड में धाराशायी हो गये ट्विन टावर्स, चारों ओर फ़ैला धूल का ग़ुबारTwin Towers Demolished