Haridwar Crime News: मुस्लिमों के ख़िलाफ़ माहौल बनाने के लिये,हिन्दुत्ववादी लोग कैसे मुस्लिम बनकर करते हैं भड़काऊ बयानबाज़ी?- देखिये ख़ुलासे का Viral Video

Haridwar Crime News- Haridwar Fake Muslim Viral Video: जिस व्यक्ति ने मुस्लिम बनकर हिन्दुओं के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाज़ी की, वास्तव में वह एक गेरुआ वस्त्रधारी हिन्दू निकला…

 

 

हरिद्वार: Haridwar Crime News- आजकल देश में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ कैसे हिन्दुओं के प्रति फेक तरीक़े से भड़काऊ भाषणबाज़ी करके वैमनस्यता का माहौल बनाने का काम किया जा रहा है? इसका एक उदाहरण देखने को मिला है एक गेरुआ वस्त्रधारी व्यक्ति के ख़ुलासे की वायरल वीडियो में।Haridwar Crime News

दरअसल उत्तराखण्ड के हरिद्वार में एक गेरुआ वस्त्रधारी ने मुस्लिम बनकर मुस्लिमों के ख़िलाफ़ माहौल बनाने के उद्देश्य से हिन्दुओं के खिलाफ़ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाज़ी की थी और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, और लोग उसे मुस्लिम ही मान रहे थे। (Haridwar Crime News)

लेकिन अब पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो ख़ुलासा किया है, वह निन्दनीय भी है और हैरान कर देने वाला भी है। क्योंकि जिस व्यक्ति ने मुस्लिम बनकर हिन्दुओं के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाज़ी की, वास्तव में वह एक गेरुआ वस्त्रधारी हिन्दू निकला। (Haridwar Crime News)

गेरुआ वस्त्रधारी कथित साधु ने अब पुलिस के सामने अपने अपराध का ख़ुलासा करते हुए बताया कि “एक हिन्दू (हिन्दुत्ववादी) व्यक्ति ने उसे रात में कुछ नशा खिला-पिलाकर मुझे मुस्लिम जाबिर के नाम से यह सब भड़काऊ बयानबाज़ी करायी था। (Haridwar Crime News)

आरोपी कथित साधु ने बताया कि वह कोई मुस्लिम नहीं बल्कि उसका असली नाम दिलीप बघेल है, और वह यूपी के आगरा का रहने वाला है।” पुलिस ने इस भगवाधारी आरोपी व्यक्ति को गिरफ़्तार कर जब पूछताछ की तो उसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए इस पूरे मामले का ख़ुलासा कर दिया। (Haridwar Crime News)

हरिद्वार थाने में गेरुआ वस्त्रधारी आरोपी व्यक्ति द्वारा किये गये अपराध के स्वीकारने का जो वीडियो वायरल वहो रहा है, उसमें कथित गेरुआ वस्त्रधारी साधु ने बताया कि उसे तो किसी ने समाज में नफ़रत फ़ैलाने के लिये यह सब गंगा घाट पर नशे में बुलवाया गया है। (Haridwar Crime News)

बताया जा रहा है कि साधु वस्त्रधारी व्यक्ति से किसी ने समाज में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ माहौल बनाने और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर like, share और comments पाने के लोभ में यह आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाज़ी का फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। (Haridwar Crime News)

इसके बाद उत्तराखण्ड के हरिद्वार की पुलिस ने उस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गेरुआ वस्त्रधारी दिलीप बघेल को गिरफ़्तार किया, जिसने पूछताछ में यह ख़ुलासा किया है। अब पुलिस वीडियो बनाने को प्रेरित करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है। (Haridwar Crime News-Haridwar Fake Muslim Viral Video)
ये भी पढ़ें- भरतपुर में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या करने के मामले में BJP ने काँग्रेस को बुरी तरह से घेरा, कहा ‘राजस्थान बन गया है सीरिया’

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)