Haridwar Crime News- Haridwar Fake Muslim Viral Video: जिस व्यक्ति ने मुस्लिम बनकर हिन्दुओं के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाज़ी की, वास्तव में वह एक गेरुआ वस्त्रधारी हिन्दू निकला…
हरिद्वार: Haridwar Crime News- आजकल देश में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ कैसे हिन्दुओं के प्रति फेक तरीक़े से भड़काऊ भाषणबाज़ी करके वैमनस्यता का माहौल बनाने का काम किया जा रहा है? इसका एक उदाहरण देखने को मिला है एक गेरुआ वस्त्रधारी व्यक्ति के ख़ुलासे की वायरल वीडियो में।
दरअसल उत्तराखण्ड के हरिद्वार में एक गेरुआ वस्त्रधारी ने मुस्लिम बनकर मुस्लिमों के ख़िलाफ़ माहौल बनाने के उद्देश्य से हिन्दुओं के खिलाफ़ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाज़ी की थी और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, और लोग उसे मुस्लिम ही मान रहे थे। (Haridwar Crime News)
लेकिन अब पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो ख़ुलासा किया है, वह निन्दनीय भी है और हैरान कर देने वाला भी है। क्योंकि जिस व्यक्ति ने मुस्लिम बनकर हिन्दुओं के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाज़ी की, वास्तव में वह एक गेरुआ वस्त्रधारी हिन्दू निकला। (Haridwar Crime News)
गेरुआ वस्त्रधारी कथित साधु ने अब पुलिस के सामने अपने अपराध का ख़ुलासा करते हुए बताया कि “एक हिन्दू (हिन्दुत्ववादी) व्यक्ति ने उसे रात में कुछ नशा खिला-पिलाकर मुझे मुस्लिम जाबिर के नाम से यह सब भड़काऊ बयानबाज़ी करायी था। (Haridwar Crime News)
आरोपी कथित साधु ने बताया कि वह कोई मुस्लिम नहीं बल्कि उसका असली नाम दिलीप बघेल है, और वह यूपी के आगरा का रहने वाला है।” पुलिस ने इस भगवाधारी आरोपी व्यक्ति को गिरफ़्तार कर जब पूछताछ की तो उसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए इस पूरे मामले का ख़ुलासा कर दिया। (Haridwar Crime News)
हरिद्वार थाने में गेरुआ वस्त्रधारी आरोपी व्यक्ति द्वारा किये गये अपराध के स्वीकारने का जो वीडियो वायरल वहो रहा है, उसमें कथित गेरुआ वस्त्रधारी साधु ने बताया कि उसे तो किसी ने समाज में नफ़रत फ़ैलाने के लिये यह सब गंगा घाट पर नशे में बुलवाया गया है। (Haridwar Crime News)
बताया जा रहा है कि साधु वस्त्रधारी व्यक्ति से किसी ने समाज में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ माहौल बनाने और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर like, share और comments पाने के लोभ में यह आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाज़ी का फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। (Haridwar Crime News)
झूठे षड्यंत्रों के बहकावे में आकर सामाजिक सौहार्द न बिगाड़ें। ऐसी पोस्टें शेयर करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस कठोर कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है।@uttarakhandcops #fakenews #ViralVideos pic.twitter.com/YYJkFNzfbs
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 24, 2023
इसके बाद उत्तराखण्ड के हरिद्वार की पुलिस ने उस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गेरुआ वस्त्रधारी दिलीप बघेल को गिरफ़्तार किया, जिसने पूछताछ में यह ख़ुलासा किया है। अब पुलिस वीडियो बनाने को प्रेरित करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है। (Haridwar Crime News-Haridwar Fake Muslim Viral Video)
ये भी पढ़ें- भरतपुर में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या करने के मामले में BJP ने काँग्रेस को बुरी तरह से घेरा, कहा ‘राजस्थान बन गया है सीरिया’