Haryana Violence Update
Posted inviolence

Haryana Violence Update: हिंसा के बाद हरियाणा के 5 शहरों में बन्द हुई इंटरनेट सेवायें, नूंह में कर्फ़्यू, 44 एफआईआर, 116 अरेस्ट

Haryana Violence Update: हिंसा के बाद हरियाणा के 5 शहरों में बन्द हुई इंटरनेट सेवायें, नूंह में कर्फ़्यू, 44 एफआईआर, 116 अरेस्ट

 

 

Haryana Violence Update: हरियाणा के नूंह से भड़की आग देखते ही देखते नूंह के आसपास के क्षेत्रों में भी फ़ैली हुई है। गुरुग्राम की एक मस्जिद में उपद्रवी भीड़ ने मस्जिद के नायब इमाम की हत्या कर दी और मस्जिद को आग के हवाले कर दिया।Haryana Violence Update

इसके अलावा और कई स्थानों पर आगजनी की घटनायें सामने आयी हैं। जहाँ पर उपद्रवियों ने गाड़ियों, घरों और दुकानों में आग लगा दी। इस हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड सहित 5 लोगों की मृत्यु हो गयी है। (Haryana Violence Update)

फ़िलहाल नूंह जनपद में कर्फ़्यू लगा हुआ है और इसके आसपास के कुछ क्षेत्रों में धारा-144 लागू की हुई है। पुलिस के अनुसार अभी स्तिथि नियंत्रण में है। क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। (Haryana Violence Update)

गुरुग्राम के ACP वरुण दहिया ने मीडिया को बताया कि “फ़िलहाल स्तिथि सामान्य हैंल, गुरुग्राम में इंटरनेट सेवायें भी बहाल है। लेकिन सोहना, मानेसर व पटौदी में इंटरनेट सेवायें अभी भी बन्द हैं…

उन्होंने बताया कि अब तक यहाँ 44 एफआईआर दर्ज कर की जा चुकी हैं।” इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में हिंसा को देखते हुए अलर्ट जारी कर गया है। और उधर राजस्थान के भरतपुर व अलवर में धारा-144 लागू कर दी गयी है। (Haryana Violence Update)
यह भी पढ़ें- 5 वर्षो में केन्द्रीय सशस्त्र बल के 53,000 से ज़्यादा जवानों ने छोड़ी अपनी नौकरी, खुद सरकार ने बताया संसद में