Haryana Violence
Posted inviolence

Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में साम्प्रदायिक हिंसा, अब तक 3 लोगों की मौत, आसपास के ज़िलों में भी फ़ैली हिंसा, स्कूल-कॉलेज बन्द, इंटरनेट बन्द

Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में साम्प्रदायिक हिंसा, अब तक 3 लोगों की मौत, आसपास के ज़िलों में भी फ़ैली हिंसा, स्कूल-कॉलेज बन्द, इंटरनेट बन्द

 

 

Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में अब तक लोगों के मरने की ख़बर है। हिंसा की आग नूंह सहित आसपास के जनपदों में भी फ़ैल
गयी है। हिंसा को देखते हुए आज जहाँ स्कूल और कॉलेज बन्द कर दिये गये हैं, और इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गयी तो वहीं नूंह सहित आसपास के ज़िलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है।Haryana Violence

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि हिंसा की शुरुआत एक धार्मिक जुलूस के दौरान उस समय हुई जब एक भीड़ ने विश्व हिन्दू परिषद के जुलूस को रोकने का रोकने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच पथराव शुरु हो गया, वाहनों में आग लगा दी गयी। (Haryana Violence)

बता दें कि हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद एक बार फिर से हिन्दुत्ववादी युवा नेता मोनू मानेसर का नाम चर्चाओं में है। दरअसल मोनू मानेसर ने रविवार को ही एक वीडियो जारी करते कहा था कि वह नूंह की धार्मिक में अवश्य शामिल होगा। (Haryana Violence)

जानकारी के अनुसार दूसरे समुदाय के लोग इस धार्मिक शोभा यात्रा में कट्टर हिन्दुत्ववादी युवा नेता मोनू मानेसर के शामिल होने का विरोध कर रहा था। इसीलिये मोनू मानेसर के शामिल होने के विरोध में खड़े दूसरे समुदाय के लोगों ने मोनू मानेसर का विरोध करना शुरु कर दिया और देखते ही देखते यात्रा ने हिंसा का रूप ले लिया। (Haryana Violence)

नूंह में समुदायों के बीच हुए पथराव और हिंसा के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े, क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गयी, साथ ही आसपास के क्षेत्रों से भी पुलिस व सुरक्षा बलों को बुला लिया गया है। (Haryana Violence)
यह भी पढ़ें- RPF कांस्टेबल ने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के भीतर एक ASI सहित 4 लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर की हत्या