हरियाणा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीएम कार्यकाल में बने चारों एग्रो माल बेचेगी हरियाणा की सरकार, 8 मार्च 2022 को होगी ई-नीलामी-Haryana’s agro malls will be sold
चण्डीगढ़:
हरियाणा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री काल में राज्य में बने चार एग्रो माल को अब हरियाणा सरकार बेचने जा रही है। प्रथम चरण में 8 मार्च को करनाल व पानीपत स्थित एग्रो माल की ई-नीलामी होने जा रही है। इसके बाद दूसरे चरण में रोहतक व पंचकूला के दो एग्रो माल को बेचा जायेगा। हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा बेचे जाने वाले रोहतक,पंचकूला, पानीपत और करनाल के चारों एग्रो माल लगभग दो सौ करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा की पूर्व हुड्डा सरकार ने बनाये थे।
बता दें कि हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा इन चार एग्रो माल बनाने की शुरुआत भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने वर्ष-2008 में की थी। इन चारों एग्रो माल का निर्माण वर्ष-2013-14 में पूर्ण हो चुका था। जो किसानों के कृषि उत्पादों के क्रय-विक्रय के लिए बनाये गए थे। लेकिन किन्ही कारणों के चलते यें चारों एग्रो माल अपने उद्देश्य को नहीं पहुँच पाये और अब यें चारों ही एग्रो माल बन्द पड़े हुए हैं। हरियाणा की मौजूदा सरकार भी इन चारों एग्रो माल के संचालन की बजाये इन्हें बेचने जा रही है।
हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी दलाल ने अब इन चारों एग्रो माल को ग़ैर ज़रूरी और अव्यवहारिकता बताते हुए बेचने का प्रस्ताव सरकार को दिया था। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बारी-बारी से इन चारों एग्रो माल को बेचकर इनसे मिलने वाले पैसे को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में प्रयोग किये जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
यह भी पढ़ें- कानपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, इलेक्ट्रिक बस हुई अनियंत्रित, 6 लोगों की मौत