Hate Speeches Increasing Tension In Haryana:
हरियाणा: Hate Speeches Increasing Tension In Haryana: हरियाणा के पलवल में रविवार को हुई महापंचायत में जो भड़काऊ भाषण हुई उससे हरियाणा के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शान्ति बहाली के प्रयास को रोकने के रूप में देखा जा रहा है।
इससे स्पष्ट है कि हिन्दू संगठन नहीं चाहते कि क्षेत्र में शान्ति स्थापित हो। हिन्दू संगठन जिस प्रकार से शासन और प्रशासन की मनाही के बावजूद ज़बरन महापंचायतें और बैठकें कर रहे हैं। जिससे एक बार फ़िर क्षेत्र में तनाव की आशंका को जन्म दे रहे हैं। (Hate Speeches Increasing Tension In Haryana)
इन महापंचायतों और बैठकों में मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध साम्प्रदायिक बयानबाज़ी करते हुए फ़िर से उसी तनावग्रस्त क्षेत्र में ही धार्मिक यात्रा निकालने की बात कह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हिन्दू संगठनों ने आगामी 28 अगस्त को बिना प्रशासन की अनुमति के दोबारा नूंह में यात्रा निकालने का ऐलान किया है। (Hate Speeches Increasing Tension In Haryana)
अब अगर ऐसा होता है, और फ़िर से उसी तरह से यात्रा के दौरान दूसरे धर्म के लोगों के प्रति अपमानजनक, और चिढ़ाने वाली ग़लत बयमबाज़ी की पुनरावृत्ति होती है तो पुनः हिंसा होने की आशंका है। हालांकि सर्व समाज के अमन पसन्द लोग शान्ति की बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। (Hate Speeches Increasing Tension In Haryana)
यह भी पढ़ें- कानपुर में कोल्ड स्टोरेज में रखा 700 किसानों का करोड़ों रुपये का आलू बर्बाद