Hathras Hanuman Idol: हाथरस के BSA ऑफिस में बनेगा हनुमान मन्दिर? एक पुजारी बाबा और हिन्दुत्वादी लोगों की ज़िद के बाद हुई खुदायी में निकली हनुमान की मूर्ति

Hathras Hanuman Idol: हाथरस के BSA ऑफिस में बनेगा हनुमान मन्दिर? एक पुजारी बाबा और हिन्दुत्वादी लोगों की ज़िद के बाद हुई खुदायी में निकली हनुमान की मूर्ति

हाथरस: Hathras Hanuman Idol- उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले के BSA (ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी) ऑफिस में एक पुजारी बाबा और हिन्दुत्वादी लोगों की ज़िद पर ज़िला प्रशासन की अनुमति के बाद की गयी खुदायी में हनुमान की मूर्ति निकली है। जिसे फ़िलहाल के लिये तो लोगों ने एक पेड़ के नीचे स्थापित कर पूजा अर्चना करनी शुरु कर दी है। पुजारी बाबा और लोगों की माँग है कि जहाँ (BSA ऑफिस में) पर यह मूर्ति निकली है, वहाँ मन्दिर बनना चाहिए।Hathras Hanuman Idol

जानकारी के अनुसार BSA ऑफिस में यह ज़मीन की खुदायी कथित पुजारी बाबा और हिन्दुत्वादियों की ज़िद के बाद ज़िला प्रशासन की अनुमति के बाद ही हुई है। जिस में यह हनुमान की मूर्ति निकली है। बताया जा रहा है कि कथित बाबा पंकज नाम के एक पुजारी हाथरस ज़िले के गाँव मीतई निवासी हैं, जो कि अब से पहले मुम्बई और गुजरात के मन्दिरों में पूजा पाठ कराते थे। (Hathras Hanuman Idol)

इस कथित बाबा का दावा है कि उनके सपने में अकसर हनुमान जी आते थे, और कहते थे कि मैं धरती के नीचे दबा हुआ हुआ हूँ और यहाँ मेरा दम घुट रहा है। मुझे यहाँ से बाहर निकालो। लेकिन क्षेत्र का पता नहीं चल पा रहा था, तो बाबा ने हनुमान जी से सही जगह दिखाने की प्रार्थना की। तब हनुमान जी ने उन्हें सही जगह बतायी। (Hathras Hanuman Idol)Hathras Hanuman Idol

इस संबंध में हाथरस के उप-ज़िला धिकारी का कहना है कि “धरती से निकली मूर्ति को पास के ही एक चामुंडा देवी मन्दिर में पर रखवा दिया गया है।” उन्होंने यहाँ मन्दिर बनवाने के सम्बन्ध में कहा कि “अगर लोगों द्वारा मन्दिर बनवाने की माँग ज्ञापन उनके पास आता है तो शासन को भेज दिया जायेगा।”

रिपोर्ट: मनीषा उपाध्याय- हाथरस

यह भी पढ़ें- Viral: बकरी को निगल गया 20 फीट लंबा अजगर, बचावकर्मियों ने मुँह से खींचकर निकाली बाहर- देखिये यह हैरान कर देने वाला वायरल वीडियोPython swallowed the goat

Author: Farhad Pundir(Farmat)