Press "Enter" to skip to content

Headless Dead Body Found In Bag: मुम्बई में बैग से मिली लड़की की सिर कटी लाश, कैसे बेरहम लोग हैं जो मूली-गाजर की तरह काट देते हैं इन्सान को?

Last updated on 2023-07-20

Headless Dead Body Found In Bag: मुम्बई में बैग से मिली लड़की की सिर कटी लाश, कैसे बेरहम लोग हैं जो मूली-गाजर की तरह काट देते हैं इन्सान को?

 

 

मुम्बई: Headless Dead Body Found In Bag- मुम्बई के समुद्र किनारे आज (शुक्रवार) एक बैग में एक लड़की की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मृतक लड़की के हाथ पर त्रिशूल और ओम का टैटू बना हुआ है।Headless Dead Body Found In Bag

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतक लड़की की उम्र लगभग-लगभग 25 से 30 वर्ष बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार लड़की का शव 3 से 4 दिन पुराना है। किसी ने लड़की की हत्या कर लाश को बैग में भरकर समुद्र में फेंक दिया है। (Headless Dead Body Found In Bag)

पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरु कर दी है। लड़की के सिर कटी हुई लाश बरामद होने से क्षेत्र में दहशत और ग़म का माहौल बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कुछ दिन पूर्व भी महाराष्ट्र के ही वाशिम जनपद में भी इसी तरह से बोरी में बन्द एक लड़की की सिर कटी लाश मिली थी। (Headless Dead Body Found In Bag)

उस समय बोरे में बन्द मिली लड़की की लाश मामले में पुलिस ने मृतक लड़की के पिता को ही गिरफ़्तार किया था। लड़की के पिता ने बताया था कि वह अपनी मन्दबुद्धि बेटी से बहुत परेशान आ चुका था। इसलिये मजबूरी में उसे अपनी बेटी को मारना पड़ा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के यूपी भवन में महिला ने अपने साथ यौन उत्पीड़न होने का लगाया आरोप, कहा महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2 बड़े मिनिस्टरों से मिलवाने के बहाने बुलाया थाSexual Harassment In Delhi UP Bhavan