High Court Notice To Akash Saxena: आज़म ख़ान वाली विधानसभा सीट से जीते भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को हाईकोर्ट से जारी हुआ नोटिस, आकाश सक्सेना की विधायिकी पर मंडराया ख़तरा?

High Court Notice To Akash Saxena: आज़म ख़ान वाली विधानसभा सीट से जीते भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को हाईकोर्ट से जारी हुआ नोटिस, आकाश सक्सेना की विधायिकी पर मंडराया ख़तरा?

 

 

रामपुर: High Court Notice To Akash Saxena- उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की विधायिकी रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को जीत मिली थी, लेकिम अब भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है।High Court Notice To Akash Saxena

हाईकोर्ट द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता और उप-चुनाव के प्रत्याशी रहे आसिम रज़ा की याचिका पर आकाश सक्सेना को यह नोटिस जारी हुआ है, और भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को अगस्त अगस्त माह के पहले सप्ताह तक अपना जवाब दाख़िल करने को कहा गया है। (High Court Notice To Akash Saxena)

बता दें कि सपा नेता आसिम रज़ा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाख़िल कर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना पर उप-चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था। आसिम रज़ा के अनुसार भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने एक वर्ग विशेष के वोटरों को वोट डालने से रोकने के लिये तमाम तरह के हथकंडे अपनाने का काम किया था। (High Court Notice To Akash Saxena)

आसिम रज़ा की याचिका में कहा गया कि रामपुर विधानसभा सीट पर हुए हुए उपचुनाव में विधायक बने आकाश सक्सेना के निर्वाचन को रद्द किया जाये और वहाँ पर फ़िर से निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाये। सपा प्रत्याशी रहे आसिम रज़ा ने अपनी याचिका में कहा है कि एक वर्ग विशेष के वोटरों को वोट डालने से रोके जाने के कारण ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। (High Court Notice To Akash Saxena)

उनका कहना है कि तमाम वोटरों को लाल पर्ची देकर घर से बाहर निकलने से भी रोका गया था। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में मामले की सुनवायी हुई। अब इस मामले की अगली सुनवायी अगस्त के पहले सप्ताह में होगी। (High Court Notice To Akash Saxena)
यह भी पढ़ें- अब एक और फ़िल्म पर खड़ा हुआ विवाद ‘द क्रिएटर सृजनहार’ फ़िल्म के विरोध में उतरा बजरंग दल, लगाया लव जिहाद को बढ़ावा देने आरोप

You may also like...