High Court Order On Markaz Case: दिल्ली पुलिस को हाईकोर्ट ने मौलाना साद को हजरत निज़ामुद्दीन मरक़ज़ की चाबीयां सौंपने का दिया निर्देश

High Court Order On Markaz Case: दिल्ली पुलिस को हाईकोर्ट ने मौलाना साद को हजरत निज़ामुद्दीन मरक़ज़ की चाबीयां सौंपने का दिया निर्देश

 

नई दिल्ली: High Court Order On Markaz Case-दिल्ली हाई कोर्ट दिल्ली पुलिस को तत्काल मौलाना साद को हजरत निज़ामुद्दीन मरक़ज़ की चाबीयां सौंपने का निर्देश दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज (सोमवार को) हजरत निज़ामुद्दीन मरकज़ में तब्लीग़ी जमात मुख्यालय में सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबन्ध जारी रखने वाले दिल्ली पुलिस की मंशा को ख़ारिज करते हुए यह आदेश दिया।High Court Order On Markaz Case

कोर्ट ने इस वर्ष मार्च में माहे रमज़ान के दौरान मरकज़ में स्थित मस्जिद की 5 मंजिलों में नमाज़ पढ़ने की भी अनुमति दे दी थी। वहीं मई माह में हाईकोर्ट ने मार्च-2020 के बाद प्रथम बार मस्जिद प्रबन्धन को रमज़ान महीने के बाद सार्वजनिक प्रवेश की भी अनुमति दे दी थी। लेकिन यहाँ के मदरसा और हॉस्टल में सार्वजनिक प्रवेश वर्जित है। (High Court Order On Markaz Case)

इस मामले की सुनवायी करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा कि “मरकज़ की चाबियां उसी व्यक्ति को सौंपनी होंगी जिससे चाबियां ली गयी थी।” उन्होंने कहा “आपने (दिल्ली पुलिस) किसी व्यक्ति से क़ब्ज़ा ले लिया है तो आप उस व्यक्ति को क़ब्ज़ा वापस कर दें। यहाँ मैं किसी सम्पत्ति के स्वामित्व का निर्णय नहीं कर रहा हूँ, मेरे सामने यह मुद्दा नहीं है।” (High Court Order On Markaz Case)High Court Order On Markaz Case

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में तर्क दिया कि “मूल स्वामी सम्पत्ति पर क़ब्ज़ा लेने के लिये आगे नहीं आया है। दिल्ली वक़्फ़ अधिनियम के तहत मुतवल्ली को ही आगे आना होगा न कि दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड को जो कि याचिकाकर्ता है।” (High Court Order On Markaz Case)

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फ़टकार लगाते हुए कहा कि “क्या आप क़ब्ज़े में हैं? और आपने किस हैसियत से क़ब्ज़ा किया है?” कोर्ट ने कहा कि “कोरोना महामारी अधिनियम के अन्तर्गत ही तो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, अब वह ख़त्म हो गये है। (High Court Order On Markaz Case)High Court Order On Markaz Case

हाई कोर्ट में इस सुनवायी के दौरान दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने कहा कि “उन्हें क्षतिपूर्ति मुचलके पर सम्पत्ति सौंपने में कोई आपत्ति नहीं। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि इस उद्देश्य के लिये कोई दस्तावेज़ जमा करने की भी ज़रूरत भी नहीं होगी। (High Court Order On Markaz Case)
यह भी पढ़ें- मेरी उमर के बेरोज़गारों…गाना गाने वाले यूट्यूबर आदर्श आनन्द के शूटिंग सेट पर हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौतYoutuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident

You may also like...