Himachal Car Accident 4 Dead: हिमाचल नेरवा क्षेत्र के कनाल कैंची में गहरी खाई में गिरी कार, कार सवार सेना के जवान सहित 4 लोगों की मौत
Himachal Car Accident 4 Dead: हिमाचल नेरवा क्षेत्र के कनाल कैंची में गहरी खाई में गिरी कार, कार सवार सेना के जवान सहित 4 लोगों की मौत
Himachal Car Accident 4 Dead: हिमाचल कनाल कैंची में आज एक सड़क हादसे में एक फ़ौजी सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह हादसा हिमाचल के शिमला जनपद के नेरवा क्षेत्र के कनाल कैंची के पास हुआ।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने 2 लोगों को गम्भीर रूप से घायल लोगों को हॉस्पिटल भिजवाया और 3 शवों को पोस्टमार्टम हेतु हॉस्पिटल भिजवा दिया है। गम्भीर रूप से घायल 2 लोगों में से एक नए हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल का उपचार जारी है। (Himachal Car Accident 4 Dead)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार नेरवा बाज़ार से लगभग 5 किलोमीटर दूर कनाल कैंची में एक HP-08B-1998 नम्बर की ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। यह कार भरटौं कैदी से नेरवा की तरफ़ जा रही थी। इस कार में 5 लोग सवार थे। इस हादसे 4 की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। (Himachal Car Accident 4 Dead)
यह भी पढ़ें- अमेरिका के फ्लोरिडा में झील के ऊपर उड़ते हुए 2 विमान आपस में टकराकर झील में समाये, कई लोग हैं लापता