Himachal Car Accident 4 Dead: हिमाचल नेरवा क्षेत्र के कनाल कैंची में गहरी खाई में गिरी कार, कार सवार सेना के जवान सहित 4 लोगों की मौत

Himachal Car Accident 4 Dead: हिमाचल नेरवा क्षेत्र के कनाल कैंची में गहरी खाई में गिरी कार, कार सवार सेना के जवान सहित 4 लोगों की मौत

 

 

Himachal Car Accident 4 Dead: हिमाचल कनाल कैंची में आज एक सड़क हादसे में एक फ़ौजी सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह हादसा हिमाचल के शिमला जनपद के नेरवा क्षेत्र के कनाल कैंची के पास हुआ।

Himachal Car Accident 4 Deadसूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने 2 लोगों को गम्भीर रूप से घायल लोगों को हॉस्पिटल भिजवाया और 3 शवों को पोस्टमार्टम हेतु हॉस्पिटल भिजवा दिया है। गम्भीर रूप से घायल 2 लोगों में से एक नए हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल का उपचार जारी है। (Himachal Car Accident 4 Dead)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार नेरवा बाज़ार से लगभग 5 किलोमीटर दूर कनाल कैंची में एक HP-08B-1998 नम्बर की ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। यह कार भरटौं कैदी से नेरवा की तरफ़ जा रही थी। इस कार में 5 लोग सवार थे। इस हादसे 4 की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। (Himachal Car Accident 4 Dead)
यह भी पढ़ें- अमेरिका के फ्लोरिडा में झील के ऊपर उड़ते हुए 2 विमान आपस में टकराकर झील में समाये, कई लोग हैं लापताFlorida 2 Planes Crash

You may also like...