Himachal Chaila Accident
Posted inAccident/incident / Uttarakhand-Himachal

Himachal Chaila Accident: हिमाचल में सेब से लदे ट्रक ने 4 कारों को रौंदा, एक महिला सहित 2 की मौत, देखिये हैरान कर देने वाला वीडियो

Himachal Chaila Accident: हिमाचल में सेब से लदे ट्रक ने 4 कारों को रौंदा, एक महिला सहित 2 की मौत, देखिये हैरान कर देने वाला वीडियो

 

 

शिमला: Himachal Chaila Accident- हिमाचल प्रदेश के शिमला जनपद में एक सेबों से भरे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। यहाँ सेबों से भरे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने की घटना में 4 कारें के जद में आने से हादसे में एक महिला सहित 2 की मृत्यु हो गयी है।Himachal Chaila Accident

दोनों मृतक पति और पत्नी बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शिमला के ठियोग से रोहड़ू हाटकोटी हाई-वे पर छैला की यह घटना है। यहाँ मंगलवार की शाम को सेब से लदा एक ट्राला बेक़ाबू हो गया और उसने 4 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। (Himachal Chaila Accident)

वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के दौरान बड़ी तेज़ गति में ट्राला पलटते हुए कारों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट जाता है। अंत मे ट्रक के नीचे एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमें जिसमें कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी। (Himachal Chaila Accident)

जानकारी के अनुसार सेब की 600 पेटियों से लदा ट्रक नारकंडा से राजगढ़-सोलन होते हुए पड़ोसी राज्यों की मण्डी के लिये जा रहा था। इस दौरान छैला कैंची से ट्रक को टर्न लेना था, लेकिन यह तेज़ गति होने के चलते ट्रक सैंज-राजगढ़ की तरफ़ मुड़ने की बजाय छैला बाज़ार की ओर चला गया, और पलट गया। (Himachal Chaila Accident)

यह भी पढ़ें- मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार की अपील के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल हुई याचिका