Press "Enter" to skip to content

Himachal CM Statement On Bihari: हिमाचल में आयी आपदा के लिये मुख्यमंत्री सुक्खू ने बिहारियों को ही ठहरा दिया ज़िम्मेदार, भाजपा ने मचाया बवाल

Farhad Pundir (Editor & Owner) 0

Himachal CM Statement On Bihari: हिमाचल में आयी आपदा के लिये मुख्यमंत्री सुक्खू ने बिहारियों को ही ठहरा दिया ज़िम्मेदार, भाजपा ने मचाया बवाल

 

शिमला: Himachal CM Statement On Bihari- आपको याद होगा कि कुछ वर्ष पूर्व बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ महाराष्ट्र व कर्नाटक जैसे प्रदेशों में भेदभाव बड़े भेदभाव होने की ख़बरें आयी थी।Himachal CM Statement On Bihari

उस समय भेदभाव करने के आरोप शिवसेना व उन्ही जैसी अन्य क्षेत्रीय पार्टियों पर लगते थे, जबकि व बीजेपी सहित तमाम राष्ट्रीय पार्टियों ने इस बात का पुरज़ोर विरोध किया था। (Himachal CM Statement On Bihari)

लेकिन अब बदलते दौर में काँग्रेस शासित राज्य हिमाचल के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में आयी प्राकृतिक आपदा पर अपनी खामियां को दरकिनार बेचारे बिहारियों को ही दोषी ठहरा दिया है।

दरअसल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक अंग्रेज़ी अख़बार को दिया उनका बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि “हिमाचल में निर्माण कार्यों के लिये दूसरे राज्य से लोग आते हैं।-(Himachal CM Statement On Bihari)

और वे लोग बिना वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग के मंज़िलो पर मन्ज़िले बना देते हैं। क्योंकि यहाँ प्रवासी आर्किटेक्ट्स आते हैं जिन्हे मैं बिहारी आर्किटेक्ट्स कहता हूँ। वे आर्किटेक्ट आये फ़्लोर पर फ़्लोर बनाते गये। और इसी कारण से हिमाचल में यह आपदा का कहर बरप रहा है।”Himachal CM Statement On Bihari

अब हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान पर अब बीजेपी ने कड़ा प्रहार किया है। इस संबंध में बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने एक X (ट्विटर) पर एक पोस्ट डालते हुए कहा कि “देश तोड़ने की कोशिश में हमेशा जुटी रहने वाली काँग्रेस अब हिमाचल प्रदेश को भी क्षेत्रवाद की आग में धकेलना चाहती है।” (Himachal CM Statement On Bihari)

उन्होंने कहा कि “बिहारियों को दोषी बताकर मुख्यमन्त्री (हिमाचल) सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी इस को मंशा ज़ाहिर कर दिया है। लेकिन बिहार के घमंडिया गठबन्धन के नेताओं की चुप्पी देखकर ऐसा लगता है कि वे काँग्रेस के युवराज से भयभीत हैं।” (Himachal CM Statement On Bihari)Himachal CM Statement On Bihari

हालांकि अब विवाद जो बढ़ता देखकर मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बात का खण्डन भी किया है। उन्होंने अपनी ‘बिहारी आर्किटेक्ट्स’ पर की गयी टिप्पणी पर कहा है कि “मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है..उन्होंने इस बात को खण्डन करते हुए कहा कि “मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है, और वे (बिहारी) हमारे भाई जैसे हैं।” (Himachal CM Statement On Bihari)

मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि “यहाँ जो बिहार के लोग भी फँसे हुए थे, मैंने उनका कल हेलीकॉप्टरों से रेस्क्यू कराया है। और हिमाचल में बिहार के लगभग 200 लोग अभी भी फँसे हुए हैं। (Himachal CM Statement On Bihari)

हिमाचल के मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे (बिहारी लोग) तो एक मजदूर हैं, जो कड़ी मेहनत करते हैं, इसमें (आर्किटेक्ट कार्य में) उनकी क्या ग़लती? यह ग़लती तो हमारे यहाँ के स्ट्रक्चरल इंजीनियरों की है। क्योंकि ग़लत नक्शे तो वो ही बनाते हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय कफ़ सीरप कम्पनी की घूसखोरी बनी थी उज़्बेकिस्तान में 65 बच्‍चों की मौतें? उज़्बेकिस्तान में मुक़दमें की सुनवाई में हुआ ख़ुलासा