हिमाचल: ऊना में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 6 की मौत और 15 घायल– Himachal Factory cracker blast
हिमाचल प्रदेश:
हिमाचल के ऊना में आज हुए एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 की मौत और 15 से अधिक लोग झुलस बुरी तरह से झुलस गये हैं। फ़िलहाल घटनास्थल पर फ़ायर ब्रिगेड, पुलिस कर्मियों द्वारा राहत और बचाव कार्य में जुटा है। (Himachal Factory cracker blast)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह धमाका इतना ज़बरदस्त था कि आ फैक्ट्री के नज़दीक दूसरी फैक्ट्रियों के भी शीशे टूट गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 6 मृतक महिलायें हैं जो इस पटाख़ा फैक्ट्री में काम करती थी। मृतकों में एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है। हादसे में झुलसे लोगों को निकटवर्ती अ
हस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन में कुछ की स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह पटाखा फ़ैक्टरी अवैध रूप से चल रही थी। (Himachal Factory cracker blast)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अपनी जान गँवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार मृतक महिलायें उत्तर प्रदेश की प्रवासी मजदूर बताई जा रही है जबकि समाचार लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। धमाके के कारणों का अभी साफ़-साफ़ पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि यह पटाखा फ़ैक्टरी पूरी तरह से अवैध रूप से संचालित हो रही थी। (Himachal Factory cracker blast)