Himachal Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सैलानियों की बस खाई में गिरी, 7 की मौत और 10 लोगों के घायल होने की ख़बर

Himachal Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सैलानियों की बस खाई में गिरी, 7 की मौत और 10 लोगों के घायल होने की ख़बर

कुल्लू,हिमाचल: Himachal Kullu Bus Accident- बीती रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक सैलानियों से भरी बस के खाई में गिरने की घटना में 7 लोगों की मौत होने और लगभग 10 लोगों के घायल होने की ख़बर है।

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन हादसे में घायल हुए 10 लोगों में से भी 5 लोगों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि “यह दुर्घटना कुल्लू के बंजार घाटी के घियागी क्षेत्र में NH-305 पर बीती रात (रविवार रात) 8:30pm बजे हुई है। (Himachal Kullu Bus Accident)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैलानियों से भरी एक बस के संतुलन बिगड़ने के चलते बस गहरी खाई में जा गिर। माना जा रहा है कि बस तेज़ गति में थी। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अब व्हाट्सएप्प कॉल करने पर भी देने होंगे पैसे, केन्द्र सरकार ने किया नये टेलीकॉम बिल-2022 का मसौदा तैयारWhatsApp Calling Charge

You may also like...