Last updated on 2023-08-13
Himanta Biswa Statement On Muslim Vote:
नई दिल्ली: Himanta Biswa Statement On Muslim Vote- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आये दिन मुस्लिमों के विरुद्ध कोई न कोई बयान देते रहते हैं। क्योंकि मुस्लिमों का विरोध उनकी राजनीतिक संस्कृति का बन चुकी है, इसलिये वे अपने काम की बजाये मुस्लिम विरोध से ही चर्चा में बने रहते हैं।
अब उन्होंने साफ़ तौर पर NDTV के एक बीच इंटरव्यू में कह दिया है कि “उन्हें मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिये, क्योंकि हमारा सम्बन्ध इससे ऊपर है। NDTV न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए भाजपा नेता व असम सीएम हिमंत बिसवा सरमा ने कहा कि “आज अगर आप असम जाते हैं तो मुस्लिम व हिन्दू शान्ति से रह रहे हैं।” (Himanta Biswa Statement On Muslim Vote)
उन्होंने कहा कि “असम में काँग्रेस की सरकार के दौरान जब मैं मन्त्री था तो हर 4-5 में यहाँ साम्प्रदायिक संघर्ष काँग्रेस की ग़लत नीतियों के कारण होते थे, लेकिन वर्ष- 2024 के बाद से असम में उनकी सरकार में पूरी तरह से शान्ति है।”
उन्होंने कहा कि “सभी जनजातीय विद्रोही संगठन एक-एक करके समाज की मुख्यधारा में आ रहे हैं। और असम राज्य में हिन्दू व मुस्लिम शान्ति से रहे हैं।” हिमंत बिसवा ने कहा कि “आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जब मैं दिल्ली में बोलता हूँ, कि मदरसा बन्द करो..क्योंकि मुस्लिम बेटा-बेटी को डॉक्टर, इंजीनियर बनना है, इसलिये मदरसों को बन्द करने की बात कहता हूँ। (Himanta Biswa Statement On Muslim Vote)
जब NDTV द्वारा हिमंत बिसवा से सवाल किया गया कि “क्या ऐसे में असम से भाजपा को सबसे अधिक मुस्लिमों को वोट मिलने वाले हैं? तो इस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “अभी हमें मुस्लिमों का वोट विशेषकर बंगाली मुस्लिम वोट तो बिल्कुल नहीं चाहिये। क्योंकि वे ही असम में सारी परेशानी की जड़ हैं।
हिमंत बिसवा सरमा में कहा कि “मेरा सिद्धांत है कि मुझे आपका (मुस्लिमों का) वोट नहीं चाहिये। मुझे अगले 10 साल आपके (मुस्लिम बहुल क्षेत्र) एरिया में विकास करना है। बाल विवाह समाप्त करना है। पहले मुझे यह सुनिश्चित करना है कि, मुस्लिम लड़कियां स्कूल/कॉलेज जायें। इसके बाद ही मैं मुस्लिमों से जाकर वोट माँगने जाऊँगा। (Himanta Biswa Statement On Muslim Vote)
हिमंत बिसवा सरमा ने कहा कि “उन्होंने वर्ष-2020 के चुनाव में भी यह स्टैंड लिया था कि मैं उनके (मुस्लिमों के) क्षेत्रों में वोट नहीं माँगने जाऊंगा। चुनाव जीतने के बाद ही आयेंगे। और इस बार के भी लोकसभा चुनाव में भी मैं ऐसा ही करूँगा..मैं यह बात पहले ही कह रहा हूँ। (Himanta Biswa Statement On Muslim Vote)
मुस्लिम क्षेत्रों में प्रचार के लिये जाने के सवाल पर हिमंत बिसवा सरमा ने कहा कि “चुनाव जीतने के बाद जायेंगे..” उन्हें पता लग जाने दीजिये कि काँग्रेस का मुस्लिम वोट का संबंध? जबकि भाजपा और मेरा सम्बन्ध वोट से कहीं ऊपर है।
यह भी पढ़ें- नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की हत्या, पति अमित साहू ने हत्या कर शव नदी में बहाया, क्या भगवा लव ट्रैप की शिकार हुई सना ख़ान?