साउथ कोरिया वायुसेना के जेट विमानों की आकाश में हुई टक्कर, 3 पायलटों की हुई मौत- Hindi News
साउथ कोरिया वायुसेना के जेट विमानों की आकाश में हुई टक्कर, 3 पायलटों की हुई मौत– Hindi News
विदेश समाचार, सियोल:
साउथ कोरिया में वायुसेना के 2 विमानों के हवा में टकराने से 3 पाइलेट्स की मौत होने की ख़बर है। विदेशी मीडिया के अनुसार साउथ कोरिया की वायुसेना के 2 प्रशिक्षु विमान (आज) शुक्रवार को आकाश में आपस मे टकरा गये जिसके चलते 3 पायलटों की मौत और एक पायलट के घायल होने का समाचार है।
मीडिया रिपोर्ट्स में साउथ कोरिया वायुसेना के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि “यह दुर्घटना दक्षिणी कोरिया के दक्षिण पूर्वी शहर ‘साचेओन’ में KT-1 एअर क्राफ्ट बेस के समीप आज लगभग 1:35 बजे (GMT-04:35) पर हुई है। कोरियाई न्यूज़ एजेंसी ‘योनहाप’ ने फ़ायर ब्रिगेड के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ‘इस दुर्घटना में 3 पायलटों की मौत हो गई है जबकि एक पायलट गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि “30 से ज़्यादा दमकल कर्मियों व राहत, बचाव कर्मियों ने दुर्घटना स्थल पर तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री हाजी याक़ूब क़ुरैशी की मीट फ़ैक्टरी पर पुलिस का छापा, करोड़ों रुपये का बिना लाइसेंस का मीट पकड़ा