- ज़मानत पर रिहा फिर रहे यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने आप को बताया कुत्ता, कहा गली का कुत्ता ही ख़तरा आने पर मालिक को आगाह करता है-Hindi News today, Yati Narsinhanand
ऊना (हिमाचल) :
Hindi News today, Yati Narsinhanand-हमेशा मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने वाले और हेट स्पीच के मामले में ज़मानत पर बाहर घूम रहे यति नरसिंहानंद सरस्वती ने हिमाचल प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट ऊना के मुबारिकपुर में आयोजित धर्म संसद में बोलते हुए खुद को हिन्दू समाज का कुत्ता बता दिया। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि “हिन्दू समाज में सदियों की एक परम्परा रही है कि घरों में या गली, मोहल्लों में कुत्ते पाले जाते थे। और वहीं कुत्ते ख़तरा आने पर भोंककर कर अपने मालिक को आगाह करते थे।
यति नरसिंहानंद ने आगे कहा कि “मैं हिन्दू धर्म का वही कुत्ता हूँ जो वर्तमान में हिन्दू समाज की ओर बढ़ रहे बड़े ख़तरे के प्रति सचेत करने के लिये चिल्ला चिल्लाकर लोगों को आगाह करता हूँ। लेकिन मेरे इस चिल्लाने को सदैव विवादित क़रार देकर हिन्दू समाज के उत्थान के लिये उठने वाली आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जाता है।” (Hindi News, Yati Narsinhanand Una HP)
यति नरसिंहानंद ने कहा कि “पुलिस द्वारा जारी किया गया नोटिस मात्र उच्चतम न्यायालय के आदेशों पर एक संज्ञान है,पुलिस द्वारा जारी किये गये नोटिस का जवाब दिया जा चुका है।” बता दें कि हिमाचल के डिस्ट्रिक्ट ऊना के मुबारिकपुर में आयोजित अखिल भारतीय संत परिषद की 3 दिवसीय धर्म संसद को लेकर पुलिस द्वारा थाना ‘अंब’ के माध्यम से कार्यक्रम आयोजकों को एक नोटिस जारी किया गया। ((Hindi News, Yati Narsinhanand Una HP)
यह भी पढ़ें- हरियाणा: भिवानी में मज़ार तोड़कर हनुमान कि मूर्ति रखने का मामला सुलझा VHP-बजरंग दल के लोग फ़िर से बनायेंगे मज़ार