Last updated on 2023-07-20
पूर्व मंत्री हाजी याक़ूब क़ुरैशी की मीट फ़ैक्टरी पर पुलिस का छापा, करोड़ों रुपये का बिना लाइसेंस का मीट पकड़ा-Hindi News Today,Meerut Yaqoob Quraishi
मेरठ:
ख़रखौदा हापुड़ रोड पर अल्लीपुर जिजमाना स्थित बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याक़ूब क़ुरैशी की मीट फैक्ट्री पर बिना लाइसेंस अवैध कटान की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम छापा मारा। इस दौरान मीट फ़ैक्टरी में 2400 कुन्तल पैक्ड मीट और 60 कुन्तल से ज़्यादा मीट खुला ही फ्रीज़र में रखा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने फ़ैक्टरी में मौजूद 10 कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने पूर्व मंत्री याक़ूब क़ुरैशी, उनके 2 बेटों व एक महिला सहित 14 पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। (Hindi News Today,Meerut Yaqoob Quraishi)
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध कटान की सूचना पर ASP किठौर चद्रकान्त मीणा ने कई थानों की पुलिस के साथ पूर्व मंत्री हाजी याक़ूब क़ुरैशी की मीट फ़ैक्टरी ‘अलफ़हीम मीटैक्स’ पर सुबह लगभग 3:00 बजे छापा मारा। यहाँ भारी मात्रा में मीट मिला। SDM सदर संदीप भागिया व एस.पी देहात केशव कुमार में पशुपालन विभाग, खाद्य विभाग, ऊर्जा निगम, राजस्व, नगर निगम, MDA, बाट-माप आदि विभागों के अधिकारियों को भी मौक़े पर बुला लिया। (Hindi News Today,Meerut Yaqoob Quraishi)
इस रेड के दौरान में जाँच में सामने आया कि फ़ैक्टरी में मीट प्रोसेसिंग का कार्य बिना लाइसेंस के अवैध रूप से ही संचालित किया जा रहा था। अवैध निर्माण की शिकायत पर MDA ने ‘अल फ़हीम मीटैक्स’ फ़ैक्टरी पर 3 वर्ष पूर्व ही सील लगा दी थी। फ़ैक्टरी पर सील लगी होने और मीट प्रोसेसिंग का लाइसेंस न होने के बावजूद भी यहाँ बड़ी मात्रा में मीट मिलने से अधिकारी भी हैरान रह गये। (Hindi News Today,Meerut Yaqoob Quraishi)
इस संबंध में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि ” मीट फ़ैक्टरी अवैध रूप से संचालित होने की सूचना पर यह छापामारी की कार्यवाही गई है। सभी सम्बंधित विभागों की टीम जाँच कर रही हैं, जाँच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।”