Hindu-Muslim Tension in UK: भारत की हिन्दू-मुस्लिम सांप्रदायिकता का असर विदेशों तक फ़ैला, ब्रिटेन में हिन्दू और मुस्लिम लोग आये आमने-सामने, पुलिस ने 27 लोग किये गिरफ़्तार
Hindu-Muslim Tension in UK: भारत की हिन्दू-मुस्लिम सांप्रदायिकता का असर विदेशों तक फ़ैला, ब्रिटेन में हिन्दू और मुस्लिम लोग आये आमने-सामने, पुलिस ने 27 लोग किये गिरफ़्तार
विदेश समाचार, ब्रिटेन: Hindu-Muslim Tension in UK- भारत में तो आजकल हिन्दू और मुस्लिमों के बीच विवाद होना एक सामान्य सी बात हो गयी है। लेकिन अब यह हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक तनाव उन देशों तक भी पहुँच गया जहाँ पर हिन्दू-मुस्लिम लोग सिर्फ़ रोज़ी रोटी कमाने जाते हैं।
ऐसी ही हिन्दू-मुस्लिम लोगों के बीच तनाव होने की एक ख़बर आयी है ब्रिटेन से, जहाँ पर किसी बात को लेकर हिन्दू और मुस्लिम लोग आमने-सामने आ गये। बताया जा रहा है कि “28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप-2022 के एक मैच के बाद से इंग्लैंड के लीसेस्टर सिटी में दोनों संप्रदायों के बीच तनाव हो गया था, जो कि अभी तक सुलग रहा है। (Hindu-Muslim Tension in UK)
इस मामले में इंग्लैड की लीसेस्टर पुलिस ने अब तक कुल 27 लोगों को अरेस्ट करते हुए दोनों संप्रदायों के लोगों से शान्ति की अपील की थी। लेकिन देखने में आ रहा है कि यह तनाव अभी भी जारी है। शनिवार को भी इन दोनों संप्रदायों के लोगों ने पूर्वी इंग्लैंड के लीसेस्टर सिटी में फ़िर उपद्रव किया। इस अवसर पर पहुँची लीसेस्टर पुलिस ने उपद्रवियों के बीच होने जा रहे एक बड़े विवाद को रोका। (Hindu-Muslim Tension in UK)
Muslims and Hindus clashing again in Leicester, England today.
Will we see this in the mainstream media tomorrow? I won't hold my breath 🤔 pic.twitter.com/hheUlXFNw0
— Paul B 🇬🇧 🔴 (@pauldbowen) September 17, 2022
हालांकि इस मामले में लीसेस्टर पुलिस का कोई बयान तो नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फ़ैली रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, यह ताज़ा साम्प्रदायिक तनाव का मामला भारत-पाकिस्तान के बीच हुए दूसरे मैच के बाद हुई दर्शकों के बीच झड़पों से ही जुड़ा है। उस क्रिकेट मैच के बाद दर्शकों के बीच हुई झड़प में काँच की बोतलें फेंकी गई थी, और कुछ लोगों लाठियां और डंडों लेकर सड़कों पर भी नज़र आये थे। (Hindu-Muslim Tension in UK)
यह भी पढ़ें- भुकम्प के कई झटकों से दहला ताइवान, हुआ भारी नुकसान, 24 घण्टों के भीतर आये 3 बड़े बड़े भुकम्प- देखें Videos