Hindu Saints Hate Speech: एक और हिन्दू संत ने अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा करने का किया आह्वान, कहा 80 लोगों की हत्या कर चुका हूँ, शतक लगाने से पहले नहीं मरूँगा
Hindu Saints Hate Speech: एक और हिन्दू संत ने अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा करने का किया आह्वान, कहा 80 लोगों की हत्या कर चुका हूँ, शतक लगाने से पहले नहीं मरूँगा
नई दिल्ली: (9 फरवरी-2023) Hindu Saints Hate Speech- हमारे भारत देश में अब आये दिन कहीं न कहीं से अल्पसंख्यकों विरुद्ध हेट स्पीच के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रही है वह शायद अब तक के सभी भड़काऊ भाषणों में सबसे घृणित भाषण हो सकता है।
दरअसल यह वीडियो नई दिल्ली के जन्तर मंतर मैदान में आयोजित एक हिन्दू कार्यक्रम की है, जिसमें दो वक्ताओं को अल्पसंख्यक विरोधी भड़काऊ बयान देते हुए सुना जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इसमें एक वक्ता तो एक हिन्दू पुजारी है, जिसका नाम महामंडलेश्वर स्वामी भक्त हरि सिंह हैं और एक अन्य वक्ता की पहचान की जानी बाक़ी बतायी जा रही है। (Hindu Saints Hate Speech)
वायरल वीडियो की पहले भाग में एक हिन्दू संत वेषधारी एक व्यक्ति खुलेआम मीडिया से सामने अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नफ़रती, भड़काऊ और आपत्तिजनक बातचीत करते हुए देखा और सुना जा सकता है। इस वीडियो में एक हिन्दू संत कह रहा है कि उसने 80 लोगों को मार डाला है, जल्द ही शतक पूरा हो जायेगा, और वह शतक बनाने से पहले नहीं मरेगा। और यह व्यक्ति बाक़ायदा अपना अपराध स्वीकार भी कर रहा है। (Hindu Saints Hate Speech)
लेकिन जैसे यह हिन्दू संत अपना अपराध स्वीकार करते हुए और अधिक अपराध करने की भी प्रतिज्ञा करता है, यह देश की संविधान प्रदत्त एकता और अखंडता के लिये बेहद ही ख़तरनाक होने के साथ बहुत ही चिंताजनक भी है। देश के कुछ वर्ग विशेष के लोगों के विरुद्ध ऐसी नफ़रती और भड़काऊ बयानबाज़ी हमारे भारत देश की वर्तमान दयनीय सामाजिक स्थिति को दर्शाती है। (Hindu Saints Hate Speech)
Location: Jantar Mantar, New Delhi (India’s capital city)
Hindu priest Mahamandleshwar Swami Bhakt Hari Singh delivered a hate speech at an event organized in support of Bageshwar Dham.
Singh called Hindus to kiII Muslims and Christians in India. pic.twitter.com/lOw7zyb3ds
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) February 5, 2023
वहीं इस वायरल वीडियो में जब एक न्यूज़ रिपोर्टर इस कथित तौर पर दूसरों के मन की बात जानने वाले हिन्दू संत से पूछता है कि आप सबके मन की बात जानते हो तो अब जैसे हिन्दूवादी सरकार है तो आपको तो पता ही होगा कि हिन्दुओं के ऊपर ख़तरा है या नहीं? और सरकार के मन में क्या है? इसके जवाब में यह हिन्दू संत कहता कि सरकार तो बस वोट चाहिये।…रामायण को फाड़ो, वोट चाहिये, हिन्दुओं को बाँटो.. वोट चाहिये।” (Hindu Saints Hate Speech)
(Desh duniya today)