Hindu Temple Inaugurated in Dubai: कथित कट्टरपंथी मुस्लिमों के देश UAE में भारतीय हिन्दुओं के लिये बनाया गया भव्य मन्दिर, मन्त्री शेख अल नाहयान ने किया उद्घाटन

Hindu Temple Inaugurated in Dubai: कथित कट्टरपंथी मुस्लिमों के देश UAE में भारतीय हिन्दुओं के लिये बनाया गया भव्य मन्दिर, मन्त्री शेख अल नाहयान ने किया उद्घाटन

 

दुबई,UAE: Hindu Temple Inaugurated in Dubai-एक ओर जहाँ भारत में एक विशेष अभियान के तहत मस्जिदों को हिन्दू मन्दिर बताते हुए बड़ी-बड़ी ऐतिहासिक मस्जिदों का अस्तित्व और इस्लामिक निशानियों को मिटाया जा रहा है तो वहीं कथित तौर पर कट्टरपंथी कहे जाने वाले अरब देश में काम करने वाले भारतीय हिन्दुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए सऊदी सरकार द्वारा मन्दिर बनाकर दिया गया है।Hindu Temple Inaugurated in Dubai

UAE के दुबई में सरकार ने भारतीय हिन्दू समाज के लोगों की बहु प्रतीक्षित माँग एक माँग को पूरा करते हुए दुबई के जेबेल अली इलाक़े में एक भव्य मन्दिर का निर्माण कर भारतीय हिन्दू लोगों का एक बड़ा सपना पूरा कर दिया है। मंगलवार को इस हिन्दू मन्दिर का उद्घाटन UAE के मन्त्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने किया। (Hindu Temple Inaugurated in Dubai)

Gulf News की रिपोर्ट के अनुसार यह मन्दिर आज बुधवार से दशहरा के अवसर पर आधिकारिक तौर पर जनता के खोल दिया है। दशहरा के अवसर पर आज से 16 देवी, देवताओं वाले इस मन्दिर में भारतीय हिन्दू लोग बड़ी संख्या में अपने आराध्यों के दर्शन और उपासना करने पहुँच रहे हैं। इस मन्दिर की आधारशिला माह फरवरी-2020 में रखी गयी थी।Hindu Temple Inaugurated in Dubai

आज से इस भव्य मन्दिर को दुबई में रह रहे हज़ारों भारतीय हिन्दुओं के लिये दर्शन और पूजा अर्चना के लिये खोल दिया गया है। यह मन्दिर सफ़ेद संगमरमर से बना है। इस भव्य के भीतरी हिस्से की बनावट बड़ी ही सुन्दर है। अलंकृत स्तंभ, अग्रभाग पर अरबी और हिन्दी भाषी ज्यामितीय डिज़ाइन बनाये गये हैं, और छत में हिन्दू मन्दिरों के ही अनुसार घण्टियाँ लटकाई गई हैं। (Hindu Temple Inaugurated in Dubai)

इस मन्दिर वाह्य बनावट आधुनिक भारतीय मन्दिरों के जैसी ही है, मन्दिर के ऊपर परंपरागत रूप से गुम्बद बनाये गये हैं जिन्हें शिखर कहा जाता है। मन्दिर के इन शिखरों पर कलश भी लगाये गये हैं। (Hindu Temple Inaugurated in Dubai)Hindu Temple Inaugurated in Dubai
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के पौड़ी में एक बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 की हुई मौत राहत और बचाव कार्य जारीPauri Bus Accident

You may also like...