Hisar Car Accident 6 Died: हरियाणा के हिसार में एक सड़क हादसे में 6 की मौत, शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार पलटने से हुआ यह हादसा

Hisar Car Accident 6 Died: हरियाणा के हिसार में एक सड़क हादसे में 6 की मौत, शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार पलटने से हुआ यह हादसा

 

 

हिसार (हरियाणा): Hisar Car Accident 6 Died- हरियाणा के हिसार में बीती रात एक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार यें लोग देर रात एक शादी के कार्यक्रम से कार द्वारा लौट रहे थे कि रास्ते में कार पलट गयी। कार सवार 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।Hisar Car Accident 6 Died

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यें सभी लोग आदमपुर के किशनगढ़ खारा बरवाला के रहने वाले थे, जो कि देर रात एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। जब सुबह राहगीरों ने यह मन्ज़र देखा तो तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। (Hisar Car Accident 6 Died)

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने सभी को कार से निकालकर आदमपुर सिविल हॉस्पिटल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने 7 में से 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक की अति गम्भीर स्तिथि को देखते हुए अग्रोहा हॉस्पिटल के लिये रैफर कर दिया गया। इसकी भी स्थिति नाज़ुक ही बतायी जा रही है। (Hisar Car Accident 6 Died)

मृतकों की पहचान खारा बरवाला निवासी सागर, शोभित बरवाला, अरविन्द निवासी किशनगढ़, अभिनव निवासी किशनगढ़, अशोक निवासी किशनगढ़ और किशनगढ़ निवासी दीपक के रुप में हुई है, जबकि गायक 25 वर्षीय युवक का नाम भुनेश है। (Hisar Car Accident 6 Died)
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मच्छर भगाने की कॉइल जलाकर सोये एक परिवार के 6 लोगों की दम घुटने से मौत

You may also like...