Honey Singh Shot Dead: सोने की सबसे बड़ी लूट के आरोपी हनी सिंह की गोली मारकर हत्या, मोटरसाइकिल पर आये हमलावरों ने सीने में दागी गोलियां
हाजीपुर (बिहार): Honey Singh Shot Dead: बिहार के हाजीपुर में वर्ष 2019 में मुथूट बैंक में सोने की सबसे बड़ी लूट को अन्जाम देने के आरोपी हनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। हत्या होने से पूर्व हनी सिंह एक CCTV फुटेज में हाजीपुर के चौहट्टा के पास सड़क किनारे किसी का इंतज़ार करता नज़र आ रहा था।
लेकिन इसी बीच दो मोटरसाइकिल सवार हमलावर वहाँ आये उन्होंने हनी सिंह के सीने में ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी, जिससे हनी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। आपको बता दें कि हनी सिंह उस समय काफ़ी सुर्खियों में रहा था, जब उसने बिहार के हाजीपुर में देश की सोने की सबसे बड़ी लूट को अन्जाम दिया था। (Honey Singh Shot Dead)
इस लूट में हनी सिंह और साथी साथी लुटेरे लगभग 55 किलो 700 ग्राम सोना लूटकर फ़रार हो गये थे। जिसकी क़ीमत उस समय 20 करोड़ से भी ऊपर थी। इस लूट के आरोप में हनी सिंह कई वर्षो से जेल में सज़ा काट रहा था, और कुछ दिन पहले ही ज़मानत पर जेल से बाहर चल रहा था। (Honey Singh Shot Dead)
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के तिरुपथुर में भीषण सड़क हादसा, फुटपाथ पर बैठी 7 महिलाओं को वैन ने कुचला, हुई सभी की मौत