Hoshiyar Singh Dehra Viral Video: 4 महीने पूर्व भजपा में शामिल हुए कांगड़ा की देहरा सीट से विधायक होशियार सिंह ने रोते हुए कहा कि ‘मुझे ED के नाम से डराया जा रहा है’

Hoshiyar Singh Dehra Viral Video: 4 महीने पूर्व भजपा में शामिल हुए कांगड़ा की देहरा सीट से विधायक होशियार सिंह ने रोते हुए कहा कि ‘मुझे ED के नाम से डराया जा रहा है’

 

हिमाचल (कांगड़ा) देहरा: Hoshiyar Singh Dehra Viral Video-हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद की देहरा विधानसभा सीट पर राजनीतिक घमासान तेज़ हो गया है। यहाँ लगभग 4 माह पूर्व बीजेपी में शामिल हुए देहरा सीट से विधायक होशियार सिंह की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे रोते हुए कह रहे हैं कि बीजेपी उन्हें ED के नाम पर डरा रही है।Hoshiyar Singh Dehra Viral Video

बता दें कि विधायक होशियार सिंह के बीजेपी में आने के बाद उन्हें बीजेपी टिकट देती है या नहीं? इस पर संशय इसलिये बना हुआ है कि केन्द्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर जो यहीं के रहने वाले हैं, उन्होंने होशियार सिंह को कथित रूप से नोटंकीबाज़ कहा और साथ ही पूर्व मन्त्री रविन्द्र की पैरवी करने की बात कही जा रही है। (Hoshiyar Singh Dehra Viral Video)

हाल ही में देहरा विधायक होशियार सिंह ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर विगत 12 अक्टूबर को अपने घर पर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक आपात बैठक बुलायी थी। (Hoshiyar Singh Dehra Viral Video)

इसकी वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बैठक सम्बोधित करते हुए विधायक होशियार पूरी भावुकता के साथ रोते हुए बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी व्यथा कह रहे हैं। (courtesy-News-18)
यह भी पढ़ें- अफ़्रीकी देश माली में यात्रियों से भरी एक बस में हुए ब्लास्ट से 11 नागरिकों की मौत और 53 नागरिक घायलMali Bus Blast News

You may also like...