House Notice To Rahul Gandhi: राहुल अब होंगे सरकारी आवास से बेघर भी, सांसद सदस्यता छिनने के बाद अब राहुल गाँधी को सरकारी बंगला भी ख़ाली करने का मिला नोटिस
House Notice To Rahul Gandhi: राहुल अब होंगे सरकारी आवास से बेघर भी, सांसद सदस्यता छिनने के बाद अब राहुल गाँधी को सरकारी बंगला भी ख़ाली करने का मिला नोटिस
नई दिल्ली: House Notice To Rahul Gandhi- राहुल गाँधी को अब सरकारी बंगला भी करना होगा, राहुल गाँधी को आज बंगला ख़ाली करने का नोटिस भी भेज दिया गया है। पहले कोर्ट द्वारा सज़ा सुनायी गयी, उसके बाद संसद सदस्यता गई और अब राहुल गाँधी को बंगला ख़ाली करने का झटका मिला है।
मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में पहले सूरत की शेसन कोर्ट से 2 वर्ष की सज़ा सुनायी जाना, फ़िर अचानक राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो जाना। बात यहीं नहीं रुकी अब राहुल गाँधी को सांसद न रहने पर सरकारी बंगला भी ख़ाली करने का नोटिस दे दिया गया है। (House Notice To Rahul Gandhi)
मीडिया में आ रही ख़बरों और वायरल हो रहे नोटिस के अनुसार लोकसभा की हाउस कमेटी ने काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गाँधी को अब सरकारी बंगला ख़ाली करने का नोटिस भेजा गया है। आपको बता दें कि फ़िलहाल तक राहुल गाँधी का यह बंगला दिल्ली के 12 तुग़लक लेन में स्थित है। (House Notice To Rahul Gandhi)
विदित हो कि कुछ ही दिन पूर्व राहुल गाँधी ने अपने एक बयान में कहा था कि 52 वर्ष के होने के बाद भी अभी तक उनका खुद का कोई घर नहीं है। लेकिन अभी तक राहुल गाँधी के संसद सदस्य होने के नाते सरकार की ओर से उन्हें और उनकी माता सोनिया गाँधी को। यें बंगले मिले हुए थे। (House Notice To Rahul Gandhi)
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेत्री ख़ुशबू सुन्दर ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ वाला पुराना ट्वीट वायरल होने के बाद कहा ‘नहीं करूँगी पोस्ट डिलीट’ काँग्रेसियों और भी हैं ऐसे ट्वीट्स निकाल लो’