House Notice To Rahul Gandhi: राहुल अब होंगे सरकारी आवास से बेघर भी, सांसद सदस्यता छिनने के बाद अब राहुल गाँधी को सरकारी बंगला भी ख़ाली करने का मिला नोटिस

House Notice To Rahul Gandhi: राहुल अब होंगे सरकारी आवास से बेघर भी, सांसद सदस्यता छिनने के बाद अब राहुल गाँधी को सरकारी बंगला भी ख़ाली करने का मिला नोटिस

 

 

नई दिल्ली: House Notice To Rahul Gandhi- राहुल गाँधी को अब सरकारी बंगला भी करना होगा, राहुल गाँधी को आज बंगला ख़ाली करने का नोटिस भी भेज दिया गया है। पहले कोर्ट द्वारा सज़ा सुनायी गयी, उसके बाद संसद सदस्यता गई और अब राहुल गाँधी को बंगला ख़ाली करने का झटका मिला है।House Notice To Rahul Gandhi

मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में पहले सूरत की शेसन कोर्ट से 2 वर्ष की सज़ा सुनायी जाना, फ़िर अचानक राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो जाना। बात यहीं नहीं रुकी अब राहुल गाँधी को सांसद न रहने पर सरकारी बंगला भी ख़ाली करने का नोटिस दे दिया गया है। (House Notice To Rahul Gandhi)

मीडिया में आ रही ख़बरों और वायरल हो रहे नोटिस के अनुसार लोकसभा की हाउस कमेटी ने काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गाँधी को अब सरकारी बंगला ख़ाली करने का नोटिस भेजा गया है। आपको बता दें कि फ़िलहाल तक राहुल गाँधी का यह बंगला दिल्ली के 12 तुग़लक लेन में स्थित है। (House Notice To Rahul Gandhi)

House Notice To Rahul Gandhi

विदित हो कि कुछ ही दिन पूर्व राहुल गाँधी ने अपने एक बयान में कहा था कि 52 वर्ष के होने के बाद भी अभी तक उनका खुद का कोई घर नहीं है। लेकिन अभी तक राहुल गाँधी के संसद सदस्य होने के नाते सरकार की ओर से उन्हें और उनकी माता सोनिया गाँधी को। यें  बंगले मिले हुए थे। (House Notice To Rahul Gandhi)
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेत्री ख़ुशबू सुन्दर ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ वाला पुराना ट्वीट वायरल होने के बाद कहा ‘नहीं करूँगी पोस्ट डिलीट’ काँग्रेसियों और भी हैं ऐसे ट्वीट्स निकाल लो’BJP Leader Khushboo Sundar Viral Tweet

You may also like...