Press "Enter" to skip to content

Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy: कर्नाटक हुबली ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने को लेकर छिड़ा विवाद, हाईकोर्ट ने भी ईदगाह में गणेश उत्सव पर रोक लगाने वाली याचिका को किया ख़ारिज़

Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy: कर्नाटक हुबली ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने को लेकर छिड़ा विवाद, हाईकोर्ट ने भी ईदगाह में गणेश उत्सव पर रोक लगाने वाली याचिका को किया ख़ारिज़

कर्नाटक: Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy- जैसा कि गणेश चतुर्थी उत्सव के अभी कुछ ही दिन शेष हैं, कर्नाटक के हुबली ईदगाह में गणेश की मूर्ति की स्थापना को लेकर गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवाद खड़ा हो गया है।

Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy

यहाँ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने हुबली के ईदगाह मैदान में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करने के लिये स्थानीय निकाय व ज़िला प्रशासन से सम्पर्क किया और मुस्लिमों द्वारा ईदगाह मैदान में गणेश मूर्ति स्थापना का विरोध करने पर विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया गया है। (Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy)

वहीं अंजुमन-ए-इस्लाम ने कर्नाटक हाईकोर्ट में ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी समारोह पर रोक लगाने की माँग वाली जो एक याचिका हाईकोर्ट में दी थी, उसको कोर्ट द्वारा ख़ारिज़ कर दिया गया है। (Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy)

Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy

बता दें कि विगत वर्ष भी ईदगाह में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापित लेकर काफ़ी विवाद हुआ था, और यह विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया था। लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट ने हुबली के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी अनुष्ठान की अनुमति को चुनौती देने वाली याचिका को ख़ारिज़ कर दिया था। और ईदगाह में ही गणेश चतुर्थी मनायी गयी थी। (Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy)

अब इस वर्ष भी अंजुमन-ए-इस्लाम की तरफ़ से ईदगाह मैदान में गणपति उत्सव समारोह नहीं मनाने के लिये याचिका हाईकोर्ट में दायर की गयी थी, परन्तु कोर्ट इसे आज शुक्रवार को इसे ख़ारिज़ कर दिया। वहीं दूसरी तरफ़ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निकाय के पास पहुँचकर ईदगाह में गणेश मूर्ति की स्थापना की अनुमति देने की माँग की। (Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy)

हालांकि अभी तक प्रशासन ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन प्रशासन पर अनुमति देने का दबाव बनाने के लिये नगर निगम कार्यालय के सामने हिन्दू कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। क्योंकि गत वर्ष कर्नाटक में बीजेपी की येदुरप्पा सरकार के होते हुए हिन्दू संगठनों द्वारा ईदगाह में गणेश चतुर्थी मनाया गया था। (Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy)

Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy

और हिन्दू संगठन इस वर्ष भी गत वर्ष का हवाला देते हुए ईदगाह में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाने की ज़िद पर अड़े हुए हैं। लेकिन जैसे इस बार कर्नाटक में अप्रत्याशित रूप से सत्ता परिवर्तन हुआ है, देखना होगा कि शासन-प्रशासन ईदगाह में गणेश चतुर्थी उत्सव की अनुमति देता है या नहीं? लेकिन हिन्दू संगठन फ़िलहाल प्रशासन पर धरने प्रदर्शन कर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1702584966188871748?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1702584966188871748%7Ctwgr%5Ecf4c0570c4ba34a15d7b7154d486b57cae9eb0c2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews-in.feednews.com%2Fnews%2Fdetail%2F6e92d88d6ae91aa03d6c8f249b0b9d05

इस प्रकरण पर जब कर्नाटक के मन्त्री प्रियांक खरगे से मीडिया कर्मियों द्वारा पूछा गया कि “क्या ईदगाह मैदान पर उत्सव मनाने की अनुमति नहीं दी है? तो इसके जवाब में पर प्रियांक खरगे ने कहा कि “किसने कहा कि हमने इनकार कर दिया है? इनकार तब होता है, जब आप कुछ माँगते हैं और वह आपको न दिया जाये।” (Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy)

उन्होंने पूछा कहा कि “क्या आपको इसे लिखित रूप में दिया गया है? क्या आप मुझे कोई दस्तावेज़ दिखा सकते हैं?.. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल हमने किसी बात से इनकार नहीं किया है।” (Hubballi Eidgah Ganesh Chaturthi Controversy)
ये भी पढ़ें- बिहार के मुज़फ़्फरपुर में नाव हादसे के बाद 12 बच्चे अभी तक लापता, NDRF और SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी